Dhurandhar: 'धुरंधर' के ट्रेलर में ल्यारी टाउन को दिखाने पर तांडव हुआ शुरू, पाकिस्तानी बोले- हमसे पूछते तो फिर बताते ल्यारी क्या चीज है

Pakistan Lyari town controversy: 'धुरंधर' का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, तब से लोगों के बीच टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। इस बीच ट्रेलर में दिखाए गए पाकिस्तान के ल्यारी टाउन पर सीमा पार से आवाजें उठाईं जा रही हैं।

अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 11:10 AM
Story continues below Advertisement
'धुरंधर' के ट्रेलर में ल्यारी टाउन को दिखाने पर ये क्या बोल गए पाकिस्तानी

Pakistan Lyari town controversy: आदित्य धर की आने वाली स्पाई थ्रिलर धुरंधर का ट्रेलर इस महीने की शुरुआत में रिलीज किया गया था। फिल्म पाकिस्तान के फेमस शहर ल्यारी के ईर्द गिर्द बुनी गई है। फिल्म में ल्यारी गैंगवार का को फीचर की तरह पेश किया गया है, जिसके आतंक का साया 2009 तक रहा है । वहीं अब वहां के लोकल लोगों ने इस फिल्म पर अपना रिएक्ट दिया है। रणवीर सिंह की फिल्म पर क्या बोले सीमा पार के लोग चलिए बताते हैं।

धुरंधर के ट्रेलर में रणवीर सिंह एक भारतीय जासूस के किरदार में हैं। एक्टर का किरदार ल्यारी गिरोहों के बीच एंट्री करता दिखता है। ट्रेलर में रहमान डकैत यानी अक्षय खन्ना और एसपी चौधरी असलम उर्फ संजय दत्त जैसे रियलटी बेस्ड किरदारों को भी दिखाया गया है । फिल्म की टीम ने भारत में सेट पर पूरे ल्यारी शहर को फिर से बसा दिया था, जिसमें उसका प्रसिद्ध मेहराबदार दरवाजा भी शामिल है, जो ट्रेलर में सेंटर ऑफ अटरेक्शन रहा है।

पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल एआरवाई न्यूज़ ने हाल में एक शो स्ट्रीम किया था, जिसमें ल्यारी के रहने वाले लोकल लोगों से बॉलीवुड फ़िल्म में उनके शहर को दिखाए जाने पर बात की है। वीडियो में वहां का एक लोकल आदमी कहता है "भारत वालों ने फ़िल्म बना ली है, हमसे तो पूछते।


उसने कहा कि हम उनको दिखाते ल्यारी की गलियां। इतना ही नहीं रहमान डकैत के बारे में भी बताते। कुछ लोगों ने कहा कि एसपी चौधरी असलम का लुक फ़िल्म में हूबहू दिखाया गया है, जबकि अक्षय खन्ना का रहमान डकैत असली गैंगस्टर जैसा बिल्कुल नहीं है। कई लोगों ने संजय और रणवीर को ल्यारी आने का इंविटेशन भी दिया और कहा कि हम उनको बताएंगे ल्यारी क्या चीज़ है।

जबकि कई लोगों का कहना था कि फिल्म के ट्रेलर में ल्यारी के माहौल को बखूबी जैसा था वैसा ही दिखाया गया है। फेमस गैंगवार देख चुके एक शहरी ने कहा, "जैसा इन्होंने शूट किया है, वैसा ही माहौल है ल्यारी का था...फिल्म को इतना सिमलर दिखाना वाकई तारीफे काबिल है।"

ल्यारी कराची का एक फेमस इलाका है और इस क्षेत्र के सबसे पुराने बसे हुए शहरों में से एक है। 80 और 90 के दशक में, गिरोहों ने इस बस्ती पर कब्ज़ा करना शुरू कर दिया था और इसी गढ़ से पूरे कराची में अपराध को अंजाम दिया जाता था। उजैर बलूच और रहमान डकैत के गैंग को 2000 के दशक के अंत में वहां के एसपी चौधरी असलम द्वारा उनके खिलाफ अभियान चलाने से पहले राजनीतिक संरक्षण दिया गया था।

धुरंधर इन घटनाओं का एक फंक्शन फेस दिखा रही है। साथ ही इसमें भारत के आतंकवाद विरोधी जंग से जुड़े मुद्दों को भी शामिल किया गया है। इस फिल्म में अर्जुन रामपाल एक आईएसआई मेजर और आर माधवन एक भारतीय खुफिया अधिकारी की भूमिका में हैं। यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।