Dhurandhar First Look: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने अपने बर्थडे पर फैंस को बहुत ही शानदार रिटर्न गिफ्ट दिया है। एक्टर की आने वाली फिल्म 'धुरंधर' का पहला लुक उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। टीजर में रणवीर का खतरनाक डार्क लुक देखने को मिला है, जिसने फिल्म को लेकर दर्शकों के उत्साह को बढ़ा दिया है। इस खास मौके पर मेकर्स ने 'धुरंधर' की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है।
टीजर की शुरुआत रणवीर की एंट्री से ही होती है। लंबे बाल, बढ़ी हुई दाढ़ी और मुंह में सिगरेट दबाए रणवीर सिंह का अंदाज आपके रोंगटे खड़े करने के लिए काफी है। ये एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक से बढ़कर एक एक्टर्स एक्शन मोड में दिखने वाले हैं। संजय दत्त से लेकर अर्जुन रामपाल तक की झलक फिल्म के टीजर में देखकर लोग फिल्म के लिए अभी से पागल होने लगे हैं। रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर करते हुए लिखा- 'एक अनजान आदमी की सच्ची कहानी को उजागर करेगा धुरंधर।'
'धुरंधर' के टीजर की शुरुआत रणवीर सिंह के गैंगस्टर लुक से होती है। वहीं आर माधवन की आवाज में दमदार डायलॉग्स झनझनी पैदा कर देते हैं। डायलॉग होता है-'बहुत साल पहले किसी ने मुझसे कहा था, पड़ोस में रहते हैं, गोदे भर का जोर लगा लो, बिगाड़ लो जो बिगाड़ सकते हो, बिगाड़ने का वक्त आ गया है।' इसके बाद रणवीर सिंह का एक्शन मोड स्टार्ट हो जाता हैं. रणवीर का डायलॉग 'घायल हूं इसीलिए घातक हूं' फिल्म जान डाल देता है। फिल्म सारा अर्जुन के साथ एक्टर रोमांस फरमाते दिखने वाले हैं।
आदित्य धर के डायरेक्शन वाली एक्शन ड्रामा फिल्म 'धुरंधर' को लोकेश धर और ज्योति देशपांडे प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं। इसके अलावा संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और अक्षय खन्ना भी फिल्म भी नजर आने वाले हैं। फिल्म के टीजर में सभी एक्टर्स फुल एक्शन मोड में दिख रहे हैं। 'धुरंधर' इसी साल 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है.