Aishwarya Rai: ब्यूटी आइकन और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का नाम एक बार फिर से लाइम लाइट में हैं। एक्ट्रेस को लेकर पाकिस्तान के एक मौलाना ने बेहद हैरान करने वाला और शर्मानाक बयान दिया है। इसको लेकर काफी विवाद हो रहा है। मौलाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि अगर ऐश्वर्या अभिषेक का तलाक होता है तो वह अभिनेत्री उनके पास शादी का प्रपोजल भेजेंगे।
पाकिस्तान के मौलाना मुफ्ती अब्दुल कावी ने एक पॉडकास्ट में बात करते दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ऐश्वर्या और अभिषेक का रिश्ते की बात की। मौलाना ने कहा कि सुना है कि मियां-बीवी के बीच अलहदगी याी तलाक की सूरत बनी है। अगर दोनों अलग होते हैं, अल्लाह करे ऐसा न हो, मैं तो घरों को आबाद करने वाला हूं, लेकिन फिर भी अगर ऐसा होता है, तो इंशाअल्लाह उनकी तरफ से भी मुफ्ती साहब के लिए पैगाम-ए-निकाह आ जाएगा।
जब होस्ट ने सवाल किया कि वह किसी गैर-मुस्लिम से शादी कैसे करेंगे, तो मुफ्ती ने राखी सावंत के फातिमा बनने का एक्जांपल दे दिया। वहीं जब होस्ट ने ने कहा कि क्या वह ऐश्वर्या का धर्म परिवर्तन करके उनसे शादी करेंगे, तो कवी ने कहा, "हां बिल्कुल! ऐश्वर्या राय की ऐसी खूबसूरती को आयशा राय लिखकर मजा आएगा।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कवी ने इस तरह के भद्दे बयान दिए हों। इसी साल एक इंटरव्यू में उन्होंने राखी सावंत से शादी करने की भी बात कही थी। वहीं लोगों का मानना है कि मौलवी पब्लिसिटी स्टंट के तौर पर इस तरह की हरकतें करते रहते हैं।
पिछले कुछ सालों से ऐसी खबरें लगातार आती रही हैं कि अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच तलाक लेने की नौबत आ चुकी है। कुछ रिपोर्ट्स में तो यह भी कहा गया कि दोनों तलाक लग हो ही जाएगा। हालांकि, दोनों ने कई बार साथ में नजर आकर इन खबरों को गलत साबित किया है।