Dear Comrade: रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की हिट फिल्म डियर कॉमरेड (Dear Comrade) एक बार फिर से पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है। लेकिन इस बार कहानी हिंदी में बड़े पर्दे पर दिखाई देगी और कास्टिंग अलग होगी। जी हां, 2019 की इस हिट फिल्म का हिंदी वर्जन बन रहा है जिसकी कास्टिंग तय हो चुकी है।
6 साल पहले डियर कॉमरेड तेलगु में रिलीज हुई थी। उसके ठीक बाद ही करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने फिल्म के हिंदी रीमेक के राइट्स को अपने नाम कर लिया था। अब आखिरकार वह इस प्रोजेक्ट को बनाने को पूरी तरह से तैयार हैं। इस फिल्म में कौन मुख्य भूमिका निभाएगा सामने आ चुका है।
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मा प्रोडक्शन काफी समय से डियर कॉमरेड को फिर से बनाने के लिए तैयारियां कर रहा है। लेकिन आइडिया हमेशा सही कास्टिंग और टोन न मिल पाने की वजह से अटक रहा था। इसीलिए उन्होंने बहुत सोच-समझकर दो नाम फाइनल कर लिए हैं। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और प्रतिभा रांटा (Pratibha Ranta) की जोड़ी साथ नजर आ सकती है।
धड़क 2 में सिद्धांत चतुर्वेदी की भूमिका को लोगों ने बहुत पसंद किया है। कहानी में जरूरी इंटेंसिटी लाने के लिए वह एकदम परफेक्ट हैं। वहीं, प्रतिभा रांटा इमोशनल आर्क के लिए एकदम सही हैं। वह स्टूडियो के साथ एक और प्रोजेक्ट के लिए बातचीत के बीच में है और इस रोल के लिए भी वह सही हैं।
मेकर्स हिंदी रीमेक में फिल्म के ओरिजिनल आर्क को जस के तस रखेंगे। लेकिन इसे पैन इंडियन ऑडियंस के हिसाब से तैयार किया जाएगा। मेकर्स इसे एक रूटीन रीमेक की तरह नहीं बनाना चाह रहे हैं। आइडिया यह है कि डियर कॉमरेड को नई ऑडियंस के लिए तैयार किया जा रहा है। पहले कहा जा रहा था कि विजय और रश्मिका भी हिंदी रीमेक में नजर आ सकते हैं, लेकिन अब फिल्म में सिर्फ नई जोड़ी नजर आने वाली है।