Rekha: रेखा को भले ही अमिताभ बच्चन का प्यार न मिला हो, लेकिन वह आज भी एकतरफा प्यार निभाती नजर आती हैं। रेखा जिनकी आंखों की मस्ती के मस्ताने आज भी हजार हैं, वह सच्ची मुहोब्बत के लिए आज भी तरस रही हैं। कई बार प्यार में पड़ने वाली रेखा बच्चन परिवार पर खूब प्यार लुटाती हैं।
आज भी जब रेखा, अमिताभ का नाम जब सुनती हैं तो बस उनका रोम-रोम खिल उठता है। हालांकि दिन बदले, साल बदले, वक्त भी बदला, लेकिन अगर कुथ नहीं बदला है तो वह रेखा का बिग बी के लिए प्यार। आज इसका एक और जीता जागता उदाहरण दुनिया को देखने को मिला है।
जल्द ही अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) की फिल्म इक्कीस (Ikkis) सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसी बीच अब अगस्त्य का एक पुराना वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रेखा अगस्त्य को गले लगाती हुई और उन्हें दुलाती दिख रही हैं। हालांकि ये वीडियो काफी पुराना है।
वीडियो राज कपूर से जुड़े एक इवेंट का है, जहां पर कई बॉलीवुड सितारों शामिल हुए थे। यहीं पर रेखा भी पहुंची थीं और उनकी मुलाकात अगस्त्य से हुई थी। वीडियो में रेखा अगस्त्य को प्यार से गले लगाती हैं और अपने दोनों हाथों से उनके चेहरे को दुलारती हैं और उन्हें आशीर्वाद दिया हैं। वहीं अगस्त्य भी रेखा को प्रणाम करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो आग की तरह फैल रहा है।