Saiyaara की धमाकेदार सफलता के बाद इस फिल्म से डेब्यू करने वाले अहान पांडे ने हाल ही में अपने बचपन की यादें शेयर कीं। उन्होंने एक घटना के बारे में बताया जब बहन अनन्या पांडे की वजह से उनके सिर में दरवाजा लगने से खून निकलने लगा और उन्हें हॉस्पिटल जाना पड़ा था। अहान अलाना, अनन्या और रीसा पांडे भाई-बहन हैं और बचपन सब मिलकर खूब मस्ती करते थे। ऐसी ही शरारत के दौरान अहान के साथ ये घटना हुई थी।