Get App

RBI MPC meet : क्या ग्रोथ से जुड़ी अनिश्चितताओं के बीच ब्याज दरों में कटौती करेगा आरबीआई?

RBI MPC meet:मनीकंट्रोल ने पहले बताया था कि बैंकरों ने आगामी मॉनीटरी पॉलिसी रिव्यू में ब्याज दरों में कटौती की संभावना से इनकार किया है, लेकिन उन्हें चालू वित्त वर्ष में एक और कटौती की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 11:48 AM
RBI MPC meet : क्या ग्रोथ से जुड़ी अनिश्चितताओं के बीच ब्याज दरों में कटौती करेगा आरबीआई?
RBI MPC meet today : अगर इस बैठक में दरों में कटौती नहीं होती है तो अगस्त की नीति के बाद यह दूसरा विराम होगा। आरबीआी ने अगस्त में विराम लेने से पहले फरवरी से अब तक रेपो रेट में 100 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है।

RBI MPC meet : भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनीटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ब्याज दरों पर करीबी से नजर रखने का निर्णय ले सकती है। कई अर्थशास्त्रियों का मानना है कि ग्रोथ को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच आरबीआई ब्याज दरों में कटौती पर कुछ समय के लिए विराम लगाने का फैसला ले सकता है।

एसबीआई रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आज से शुरू होने वाली आरबीआई की नीति बैठक में ब्याज दरों में कटौती होने की उम्मीद है। लेकिन इसके लिए सोच-समझकर फैसला लेने की जरूरत होगी। एसबीआई रिसर्च ने आगे कहा कि जून के बाद ब्याज दरों में कटौती की संभावनाएं और भी बढ़ जाएंगी। हालांकि, इस नीति बैठक 25 में भी 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती हो सकती है।

एसबीआई रिसर्च ने एक नोट में कहा है कि अभी दरों में कटौती न करके टाइप II की गलती दोहराने का कोई मतलब नहीं है। वित्त वर्ष 2027 में रिटेल महंगाई 4 फीसदी या उससे कम रहने का अनुमान है। इसके अलावा जीएसटी में कटौती करने से अक्टूबर की रिटेल महंगाई दर 1.1 फीसदी के करीब हो सकती है,जो 2004 के बाद सबसे कम है।

इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ऐसे समय में जब ग्लोबल यील्ड में गिरावट आ रही है, आरबीआई समय से कटौती करते हुए एक "दूरदर्शी केंद्रीय बैंक" के रूप में अपनी पहचान मजबूत कर सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें