जूनियर विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट की शुरुआत अगले महीने नवंबर से होगा। इस टूर्नामेंट से पहले एक बड़ी खबर आ रही है। पाकिस्तान ने नवंबर-दिसंबर में भारत में होने वाले जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप से अपना नाम वापस ले लिया है। इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH) ने शुक्रवार को पीटीआई को जानकारी दी है। जूनियर विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में होगा। इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH) पाकिस्तान की जगह कौन सी टीम खेलेगी, इसका ऐलान जल्द करेगा।
