Get App

IND vs AUS Pitch Report: कुलदीप की होगी एंट्री और इस खिलाड़ी की छुट्टी? जानें आखिरी वनडे में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11

IND vs AUS Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया पहले ही सीरीज जीत चुका है, जबकि भारत अब सम्मान बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगा। टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है। जानें कैसी होगा सिडनी की पिच और मौसम

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 7:20 PM
IND vs AUS Pitch Report: कुलदीप की होगी एंट्री और इस खिलाड़ी की छुट्टी? जानें आखिरी वनडे में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11
India vs Australia 3nd ODI: तीसरे वनडे में टीम में हो सकता है ये बदलाव

IND vs AUS Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज में दोनों मैच हारने के बाद इस मैच में भारत की साख दांव पर लगी है। ऑस्ट्रेलिया पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है। आखिरी मैच को जीतकर भारतीय टीम जीत के साथ इस सीरीज का अंत करना चाहेगी। अब ये देखना दिलचस्प होगा की भारतीय टीम कैसे वापसी करेगी। इस मैच में भारत के प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है। आइए मैच से पहले जानते हैं कैसी होगी सिडनी की पिच और भारतीय टीम की प्लेइंग 11

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक वनडे में 153 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 85 और भारत ने 58 मैच जीते हैं, जबकि 10 मुकाबले बिना नतीजे के समाप्त हुए। सिडनी मैदान पर भारत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खास अच्छा नहीं रहा है। टीम इंडिया ने यहां अब तक 19 वनडे खेले हैं, जिनमें उसे केवल 2 बार जीत मिली है, जबकि 16 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच बेनतीजा रहा था। ऐसे में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा स्पष्ट रूप से भारी नजर आता है।

कैसी है सिडनी की पिच

सब समाचार

+ और भी पढ़ें