IND vs AUS Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज में दोनों मैच हारने के बाद इस मैच में भारत की साख दांव पर लगी है। ऑस्ट्रेलिया पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है। आखिरी मैच को जीतकर भारतीय टीम जीत के साथ इस सीरीज का अंत करना चाहेगी। अब ये देखना दिलचस्प होगा की भारतीय टीम कैसे वापसी करेगी। इस मैच में भारत के प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है। आइए मैच से पहले जानते हैं कैसी होगी सिडनी की पिच और भारतीय टीम की प्लेइंग 11
