Get App

जीत के लिए तरसी पाकिस्तानी महिला टीम...वर्ल्ड कप में हुआ इतना बुरा हाल, 7 मैचों में भी नहीं खुला खाता

Pakistan Women's Team: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच से टूर्नामेंट की शुरुआत की थी। टीम को इस मैच में 7 विकेट से हार मिली थी। इसके बाद उसे भारत ने 88 रनों से मात दी थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाक टीम ने 107 रनों की करारी हार झेलकर हार की हैट्रिक लगाई। इसके बाद इंग्लैंड और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ उसके मुकाबले बारिश के कारण रद्द हुए

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 10:17 PM
जीत के लिए तरसी पाकिस्तानी महिला टीम...वर्ल्ड कप में हुआ इतना बुरा हाल, 7 मैचों में भी नहीं खुला खाता
पाकिस्तानी महिला टीम वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई थी

Women's World Cup: वूमेंस टीम हो या मेंस...पिछले दो वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के मैच का रिजल्ट हमेशा एक ही होता...टीम हार कर टूर्नामेंट से बाहर। भारत और श्रीलंका में खेले जा रहे ICC विमेंस वर्ल्ड कप से पाकिस्तानी महिला टीम बाहर हो गई है। इस टीम ने एक भी मैच अपने नाम नहीं किया। पाकिस्तानी महिला टीम ने वर्ल्ड कप 2025 में लीग स्टेज के दौरान कुल 7 मुकाबले खेले जिसमें उन्हें 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा बाकि तीन मैच बारिश की वजह से कैंसिल हो गए थे। फातिमा सना की अगुवाई वाली पाकिस्तानी महिला टीम वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई थी।

इससे पहले बीते मंगलवार को पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका ने 150 रनों से मात दी थी। प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान के 3 अंक जरूर मिले, लेकिन यह दोनों उसे बारिश के कारण मुकाबला रद्द होने की वजह से मिले थे।

बेहद खराब रहा पाकिस्तानी टीम का सफर

पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच से टूर्नामेंट की शुरुआत की थी। टीम को इस मैच में 7 विकेट से हार मिली थी। इसके बाद उसे भारत ने 88 रनों से मात दी थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाक टीम ने 107 रनों की करारी हार झेलकर हार की हैट्रिक लगाई। इसके बाद इंग्लैंड और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ उसके मुकाबले बारिश के कारण रद्द हुए। जबकि मंगलवार को उसे अफ्रीकी टीम ने 150 रनों रौंद दिया। पाकिस्तान का आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ था। ये मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गई और इसका कोई रिजल्ट नहीं निकल सका।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें