Women's World Cup: वूमेंस टीम हो या मेंस...पिछले दो वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के मैच का रिजल्ट हमेशा एक ही होता...टीम हार कर टूर्नामेंट से बाहर। भारत और श्रीलंका में खेले जा रहे ICC विमेंस वर्ल्ड कप से पाकिस्तानी महिला टीम बाहर हो गई है। इस टीम ने एक भी मैच अपने नाम नहीं किया। पाकिस्तानी महिला टीम ने वर्ल्ड कप 2025 में लीग स्टेज के दौरान कुल 7 मुकाबले खेले जिसमें उन्हें 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा बाकि तीन मैच बारिश की वजह से कैंसिल हो गए थे। फातिमा सना की अगुवाई वाली पाकिस्तानी महिला टीम वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई थी।
