Get App

China Stock Market: चीन के शेयर बाजार ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, AI और चिप शेयरों में जोरदार उछाल

China Stock Market: चीन के शेयर बाजारों ने शुक्रवार 24 अक्टूबर को पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। शंघाई कंपोजिट इंडेक्स ने अगस्त 2015 के बाद का अपना सबसे ऊंचा स्तर छू लिया। यह उछाल मुख्य रूप से चिप बनाने वाली और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी के चलते देखने को मिला

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 10:03 PM
China Stock Market: चीन के शेयर बाजार ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, AI और चिप शेयरों में जोरदार उछाल
China Stock Markets: शंघाई कंपोजिट इंडेक्स शुक्रवार को 0.7% बढ़कर अगस्त 2015 के बाद के सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुए

China Stock Market: चीन के शेयर बाजारों ने शुक्रवार 24 अक्टूबर को पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। शंघाई कंपोजिट इंडेक्स ने अगस्त 2015 के बाद का अपना सबसे ऊंचा स्तर छू लिया। यह उछाल मुख्य रूप से चिप बनाने वाली और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी के चलते देखने को मिला। चीन की सरकार ने हाल ही में यह वादा किया है कि देश को तकनीक के स्तर पर आत्मनिर्भर बनाने पर जोर देगा, जिससे निवेशकों में जबरदस्त भरोसा लौटा है।

बाजार में मजबूत बढ़त

शंघाई कंपोजिट इंडेक्स शुक्रवार को 0.7% बढ़कर बंद हुआ, जो अगस्त 2015 के बाद का उच्चतम स्तर है। वहीं, ब्लू-चिप CSI300 इंडेक्स में 1.2% की उछाल देखने को मिली। हांगकांग के शेयर बाजारों में भी बाजार का मूड पॉजिटिव रहा। हैंग सेंग इंडेक्स में 0.7% की तेजी देखी गई।

तकनीकी आत्मनिर्भरता पर फोकस

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने गुरुवार को चार दिन की बैठक के बाद यह घोषणा की कि देश आने वाले वर्षों में टेक्नोलॉजी और डिफेंस सेक्टर को सबसे अधिक प्राथमिकता देगा। गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने कहा कि चीन की नई स्ट्रैटजी में 2026-30 के दौरान “हाई-क्वालिटी ग्रोथ” और “हाई-लेवल सिक्योरिटी” को केंद्र में रखा गया है, जो देश के लॉन्ग-टर्म विकास की दिशा तय करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें