China Stock Market: चीन के शेयर बाजारों ने शुक्रवार 24 अक्टूबर को पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। शंघाई कंपोजिट इंडेक्स ने अगस्त 2015 के बाद का अपना सबसे ऊंचा स्तर छू लिया। यह उछाल मुख्य रूप से चिप बनाने वाली और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी के चलते देखने को मिला। चीन की सरकार ने हाल ही में यह वादा किया है कि देश को तकनीक के स्तर पर आत्मनिर्भर बनाने पर जोर देगा, जिससे निवेशकों में जबरदस्त भरोसा लौटा है।
