Mohsin Naqvi: एशिया कप 2025 में ट्रॉफी विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ट्रॉफी विवाद में अब एक नया मोड़ आ गया है। खबरों के मुताबिक, ट्रॉफी को दुबई स्थित एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ऑफिस से हटाकर अबू धाबी में किसी गुप्त जगह पर ले जाया गया है। बता दें एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराने के बाद भारत ने ACC प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री भी हैं। इसके बाद मोहसिन नकवी भारतीय टीम को ट्रॉफी सौंपने के बजाय उसे अपने साथ होटल रूम ले गए।
