Credit Cards

Market today : सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 6 दिन की गिरावट के बाद 24700 के पार, आज इन अहम लेवल्स पर रहे नजर

29 सितंबर को भारतीय बाज़ार छह दिनों की गिरावट के सिलसिले को तोड़ते हुए बढ़त के साथ खुले। आईटी और फार्मा शेयरों में बढ़त ने बाजार का मिजाज बदल दिया है। हालाँकि, विश्लेषक सतर्क बने हुए हैं क्योंकि वौलैटिलिटी बनी हुई है और रेजिस्टेंस लेवल निफ्टी की ऊपर की बढ़त पर दबाव बना रहे हैं

अपडेटेड Sep 29, 2025 पर 10:15 AM
Story continues below Advertisement
छोटे-मझोले शेयरों में भी बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में पांच दिनों से चली आ रही गिरावट थम गई है

Stock markets : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 29 सितंबर को तेजी के रुख के साथ खुले, जिससे छह दिनों की गिरावट का सिलसिला टूट गया। आईटी, ऑटो, फार्मा और मेटल शेयरों से सपोर्ट मिल रहा है। यह उछाल पिछले हफ्ते की लगभग 3 फीसदी की गिरावट के बाद आया है। पिछले हफ्ते टैरिफ और वीज़ा फीस की बढ़ोतरी की खबरों ने बाजार को कमजोर कर दिया था।

मार्केट ब्रेड्थ पॉजिटिव

फिलहाल 9.50 के आसपास सेंसेक्स 240.87 अंक या 0.30 प्रतिशत बढ़कर 80,667.33 पर पहुंच गया था, जबकि निफ्टी 81.50 अंक या 0.33 प्रतिशत बढ़कर 24,736.20 पर दिख रहा था। मार्केट ब्रेड्थ सकारात्मक था। 2,011 शेयरों में तेजी, 1,099 में गिरावट और 168 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।


छोटे-मझोले शेयरों में भी बढ़त

छोटे-मझोले शेयरों में भी बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में पांच दिनों से चली आ रही गिरावट थम गई है। हालांकि, इंडिया VIX में 2 प्रतिशत की और बढ़त हुई हो, जो बाजार में जारी घबराहट को दर्शाता है।

Stock Market Live Update: सेंसेक्स 274 अंक चढ़ा, निफ्टी 24750 के ऊपर, 13.7% के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ Atlanta Electricals का शेयर

आईटी शेयरों ने छह दिनों की गिरावट का सिलसिला तोड़ा

सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो आईटी शेयरों ने छह दिनों की गिरावट का सिलसिला तोड़ते हुए बाजार को कुछ सहारा दिया है। पिछले हफ़्ते एच1बी वीज़ा शुल्क बढ़त की ख़बर और एक्सेंचर के वित्त वर्ष 26 के कमज़ोर अनुमान से प्रभाव से उबरने के बाद आज टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो और टेक महिंद्रा के शेयरों में तेज़ी आई है।

फार्मा शेयरों में भी आई तेजी 

फार्मा शेयरों में भी तेजी आई है और इनमें पांच दिनों से चली आ रही गिरावट का सिलसिला थम गया है। सन फार्मा, डिवीज़ लैब, सिप्ला और डॉ. रेड्डीज़ लैब्स ने इस बढ़त में लीडरशिप की है। चीन द्वारा भारतीय दवाओं पर आयात शुल्क 30 प्रतिशत से घटाकर शून्य करने के कदम से बाजार में उत्साह बढ़ा है। यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ब्रांडेड और पेटेंट दवाओं पर लगाए गए 100 प्रतिशत टैरिफ के प्रभाव को कम कर सकता है।

 विश्लेषकों ने सावधानी बरतने की सलाह 

हालांकि मौजूदा वोलैटिलिटी को देखते हुए, विश्लेषकों ने सावधानी बरतने की सलाह दी है। चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग की तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक अमृता शिंदे ने कहा: "24,500 से नीचे जाने पर निफ्टी में 24,400 (200-डे ईएमए) और फिर 24,180 तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। ऊपर की ओर, 24,750, 24,880 और 25,000 पर रेजिस्टेंस है। जब तक निफ्टी इन अहम स्तरों को फिर से हासिल नहीं कर लेता शॉर्ट टर्म रुझान निगेटिव बना रहेगा।"

एक्सपर्ट की राय

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट वीके विजयकुमार ने भी यह राय है। उन्होंने कहा कि महंगे वैल्यूएशन के बीच ब्रॉडर मार्केट में कमजोरी जारी रहने की संभावना है। उन्होंने आगे कहा कि निवेशक ऑटोमोबाइल, बैंकिंग, टेलीकॉम, कैपिटल गुड्स और सीमेंट जैसे सेक्टरों के चुनिंदा शेयरों में निवेश कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि फार्मा सेक्टर में आई गिरावट खरीदारी का अवसर दे रही है क्योंकि पेटेंट और ब्रांडेड दवाओं पर अमेरिकी टैरिफ का भारत के जेनेरिक निर्यात पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।