Get App

हरियाणा के सोनीपत में दिनदहाड़े डबल मर्डर से सनसनी! पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां

Sonipat double murder case: मृतकों की पहचान मोहित पुत्र धर्मबीर और धर्मबीर पुत्र बुधराम, निवासी गोपालपुर के रूप में हुई है। दोनों बाइक से सोनीपत कोर्ट में तारीख पर जा रहे थे। तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 2:20 PM
हरियाणा के सोनीपत में दिनदहाड़े डबल मर्डर से सनसनी! पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां
Sonipat double murder case: बदमाशों ने सरेआम पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी

Sonipat double murder case: हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार (24 अक्टूबर) सुबह दिनदहाड़े डबल मर्डर होने राज्य में सनसनी मच गई। सोनीपत के खरखौदा इलाके में अपराधियों ने दिनदहाड़े पिता और उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर स्कॉर्पियो से आए थे। बदमाशों ने बाइक सवार पिता-पुत्र पर करीब 10 से 15 राउंड फायरिंग की। दोनों ने बचने की पूरी कोशिश की, लेकिन हमलावर मौत होने तक उन पर गोलियां बरसाते रहे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

बताया जा रहा है कि यह घटना चार साल पुरानी रंजिश का परिणाम है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें लगी हुई हैं। 'दैनिक जागरण' की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों की पहचान मोहित पुत्र धर्मबीर और धर्मबीर पुत्र बुधराम, निवासी गोपालपुर के रूप में हुई है। दोनों बाइक से सोनीपत कोर्ट में तारीख पर जा रहे थे। तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना थाना कलां चौक के पास खरखौदा बाईपास पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे धर्मवीर अपने बेटे मोहित के साथ बाइक से खरखौदा की ओर जा रहे थेतभी पीछे से तेज रफ्तार स्कार्पियो कार आई और उसमें सवार हमलावरों ने बाइक सवारों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी

गोलियों की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया। धर्मवीर और मोहित मौके पर गिर पड़े। इसके बाद अपराधी वारदात को अंजाम देकर भागने लगे। लेकिन उनकी स्कार्पियो गाड़ी डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें