Sonipat double murder case: हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार (24 अक्टूबर) सुबह दिनदहाड़े डबल मर्डर होने राज्य में सनसनी मच गई। सोनीपत के खरखौदा इलाके में अपराधियों ने दिनदहाड़े पिता और उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर स्कॉर्पियो से आए थे। बदमाशों ने बाइक सवार पिता-पुत्र पर करीब 10 से 15 राउंड फायरिंग की। दोनों ने बचने की पूरी कोशिश की, लेकिन हमलावर मौत होने तक उन पर गोलियां बरसाते रहे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
