Get App

Delhi AQI: शनिवार सुबह दिल्ली की हवा में सुधार, फिर भी AQI ‘खराब’ श्रेणी में

Delhi AQI: शनिवार सुबह दिल्ली की वायु गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ। हालांकि, यह 'खराब' श्रेणी में बनी रही। दिन की शुरुआत दिल्ली और NCR के कुछ हिस्सों में धुंध और धुंध की चादर के साथ हुई। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में दृश्यता भी काफी कम रही।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 25, 2025 पर 9:39 AM
Delhi AQI: शनिवार सुबह दिल्ली की हवा में सुधार, फिर भी AQI ‘खराब’ श्रेणी में
शनिवार सुबह दिल्ली की हवा में सुधार, फिर भी AQI ‘खराब’ श्रेणी में

Delhi AQI: शनिवार सुबह दिल्ली की वायु गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ। हालांकि, यह 'खराब' श्रेणी में बनी रही। दिन की शुरुआत दिल्ली और NCR के कुछ हिस्सों में धुंध और धुंध की चादर के साथ हुई। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में दृश्यता भी काफी कम रही।

दिल्ली के लिए प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली (Early Warning System) के अनुसार, शनिवार सुबह 5:30 बजे AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 257 दर्ज किया गया, जो शुक्रवार के 293 की तुलना में 36 अंकों का सुधार था। वहीं, गुरुवार को AQI 325 दर्ज किया गया था, जबकि बुधवार को 345 दर्ज किया गया था।

AQI रीडिंग को अच्छा (0-50), संतोषजनक (51-100), मध्यम प्रदूषित (101-200), खराब (201-300), बहुत खराब (301-400), और गंभीर (401-500) श्रेणियों में बांटा गया है। AQI रीडिंग जितनी ज्यादा होगी, सांस लेने में उतनी ही मुश्किल होगी, जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

NCR में हवा की गुणवत्ता

सब समाचार

+ और भी पढ़ें