बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी बयानबाजी लगातार तेज होती जा रही है। NDA और महागठबंधन के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार (25 अक्टूबर) को RJD के विधान परिषद सदस्य (MLC) कारी शोएब ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बनती है, तो वे मौजूदा सरकार के सभी बिल फाड़ देंगे। इस पर केंद्रीय मंत्री और HAM (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने पलटवार किया है।
