Get App

Bihar Chunav: मुकेश सहनी की वजह से ट्रोल होने लगे हैं तेजस्वी यादव! NDA को लेकर कही ये बात

Bihar Assembly Elections 2025: तेजस्वी यादव ने कहा कि, "बिहार को जिन लोगों ने गरीब बनाकर रखा है, अब उन्हें हटाना है। बिहार में एक भी कारखाना नहीं खुला, सारी फैक्ट्रियां गुजरात में लगाई जा रही हैं। गुजरात का विकास किया जा रहा है, लेकिन वोट बिहार से मांगा जा रहा है

Suresh Kumarअपडेटेड Oct 25, 2025 पर 7:28 PM
Bihar Chunav: मुकेश सहनी की वजह से ट्रोल होने लगे हैं तेजस्वी यादव! NDA को लेकर कही ये बात
बिहार विधानसभा चुनाव (2025) जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं

Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव (2025) जैसे-जैसे नज़दीकरहे हैं, सियासी बयानबाजी और भी तीखी होती जा रही हैशनिवार (25 अक्टूबर) को महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान NDA सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव के मूड में है और भ्रष्टाचार से भरी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहती है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि, "बिहार को जिन लोगों ने गरीब बनाकर रखा है, अब उन्हें हटाना है। बिहार में एक भी कारखाना नहीं खुला, सारी फैक्ट्रियां गुजरात में लगाई जा रही हैं। गुजरात का विकास किया जा रहा है, लेकिन वोट बिहार से मांगा जा रहा है।"

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के नेता केवल भाषणों में बिहार की बात करते हैं। "गुजरात में उद्योग लगेंगे, इन्वेस्टमेंट मीट होंगे, स्टेडियम बनेंगे। इन्होंने बिहार को ठगने का काम किया है, जितना उन्होंने गुजरात को दिया है उसका एक प्रतिशत भी बिहार को नहीं दिया है।"

मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम बनाने पर बोले तेजस्वी

महागठबंधन द्वारा मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री चेहरा बनाए जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि NDA को इससे बड़ी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा, "जबसे हमने अति पिछड़ा वर्ग से आने वाले मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम उम्मीदवार बनाया है, तबसे भाजपा के नेताओं को बेचैनी बढ़ गई है। वे ट्रॉल करने लगे है कि अतिपिछड़ा को उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार क्यों बनाया, वे अति पिछड़ों से नफरत करने लगे हैं।"

प्रधानमंत्री मोदी पर भी साधा निशाना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें