
Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव (2025) जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, सियासी बयानबाजी और भी तीखी होती जा रही है। शनिवार (25 अक्टूबर) को महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान NDA सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव के मूड में है और भ्रष्टाचार से भरी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहती है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि, "बिहार को जिन लोगों ने गरीब बनाकर रखा है, अब उन्हें हटाना है। बिहार में एक भी कारखाना नहीं खुला, सारी फैक्ट्रियां गुजरात में लगाई जा रही हैं। गुजरात का विकास किया जा रहा है, लेकिन वोट बिहार से मांगा जा रहा है।"
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के नेता केवल भाषणों में बिहार की बात करते हैं। "गुजरात में उद्योग लगेंगे, इन्वेस्टमेंट मीट होंगे, स्टेडियम बनेंगे। इन्होंने बिहार को ठगने का काम किया है, जितना उन्होंने गुजरात को दिया है उसका एक प्रतिशत भी बिहार को नहीं दिया है।"
मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम बनाने पर बोले तेजस्वी
महागठबंधन द्वारा मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री चेहरा बनाए जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि NDA को इससे बड़ी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा, "जबसे हमने अति पिछड़ा वर्ग से आने वाले मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम उम्मीदवार बनाया है, तबसे भाजपा के नेताओं को बेचैनी बढ़ गई है। वे ट्रॉल करने लगे है कि अतिपिछड़ा को उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार क्यों बनाया, वे अति पिछड़ों से नफरत करने लगे हैं।"
प्रधानमंत्री मोदी पर भी साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार यात्रा पर तेजस्वी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री बिहार आएंगे, लेकिन जो वादे उन्होंने किए, वो कभी पूरा नहीं होगा।" वहीं, खगड़िया में अपनी सभा रद्द किए जाने पर नाराज़गी जताई और कहा कि यह प्रशासन की तानाशाही है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार बिहार की जनता दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई पर वोट देगी। अब कोई झूठे वादों में नहीं फंसेगा। बिहार बदलने का समय आ गया है, हम बिहार को ठगने वालों को सत्ता से बाहर करेंगे और एक नया, आत्मनिर्भर बिहार बनाएंगे।
बिहार में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल पूरी तरह गर्म हो गया है। राज्य में इस बार दो चरणों में मतदान होना है, पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को। पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है। नामांकन खत्म होते ही सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियों में तेजी ला दी है। जहां एक ओर नेता गांव-गांव जाकर जनसभाएं कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एक-दूसरे पर सियासी हमले भी तेज हो गए हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।