Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी महागठबंधन ने बीते दिनों तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया। महागठबंधन द्वारा तेजस्वी यादव को औपचारिक रूप से CM चेहरा घोषित किए जाने और इस सवाल को बार-बार उठाने के बाद कि 'NDA का CM चेहरा कौन है? एनडीए के भीतर मुख्यमंत्री को लेकर बना हुआ सस्पेंस अब लगभग खत्म हो गया है। उप-मुख्यमंत्री और बिहार भाजपा के बड़े नेता सम्राट चौधरी ने स्पष्ट रूप से घोषणा की है कि नीतीश कुमार ही एनडीए की जीत की स्थिति में अगले मुख्यमंत्री होंगे।
