Get App

Cyclone Montha: आज बंगाल की खाड़ी से उठेगा 'चक्रवात मोंथा'! तीन दिन तक तटवर्ती इलाकों में बना रहेगा खतरा

Cyclone Montha: चक्रवात के 28 अक्टूबर को मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के पास तट से टकराने की आशंका है। इसे ध्यान में रखते हुए तटवर्ती इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया जा चुका है। चक्रवात 'मोंथा' का असर सिर्फ आंध्र प्रदेश तक सीमित नहीं है, बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी मौसम बदल रहा है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 26, 2025 पर 11:46 AM
Cyclone Montha: आज बंगाल की खाड़ी से उठेगा 'चक्रवात मोंथा'! तीन दिन तक तटवर्ती इलाकों में बना रहेगा खतरा
चक्रवात की वजह से 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जिससे तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है

Cyclone Montha: बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब एक खतरनाक चक्रवाती तूफान में बदलने वाला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवाती तूफान 'मोंथा' आज, 26 अक्टूबर को बनेगा और 28 अक्टूबर की शाम या रात में आंध्र प्रदेश के तट से टकराएगा। इस दौरान 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जिससे तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में बना कम दबाव का क्षेत्र पिछले छह घंटों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में थोड़ा आगे बढ़ा है। 25 अक्टूबर की रात 11:30 बजे तक यह सिस्टम चेन्नई से लगभग 850 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व, विशाखापत्तनम से 890 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व और काकीनाडा से 890 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित था। इस चक्रवात की चेतावनी को देखते हुए ओडिशा में प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।

आंध्र प्रदेश पर सबसे बड़ा खतरा, जारी हुआ रेड अलर्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें