Cyclone Montha: बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब एक खतरनाक चक्रवाती तूफान में बदलने वाला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवाती तूफान 'मोंथा' आज, 26 अक्टूबर को बनेगा और 28 अक्टूबर की शाम या रात में आंध्र प्रदेश के तट से टकराएगा। इस दौरान 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जिससे तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
