Get App

Prashant Kishor: 'जन सुराज को वोट दिया तो कोई युवा नहीं जाएगा बाहर...', वोटिंग से पहले प्रशांत किशोर का बड़ा वादा

Bihar Assembly Election: प्रशांत किशोर ने भावनात्मक अपील करते हुए छठ जैसे त्योहारों के दौरान होने वाले पलायन के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा, 'अगर आप जन सुराज को वोट देते हैं, तो छठ के लिए घर आए सभी लोग फिर कभी रोजगार के लिए बिहार से बाहर नहीं जाएंगे

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 26, 2025 पर 9:23 AM
Prashant Kishor: 'जन सुराज को वोट दिया तो कोई युवा नहीं जाएगा बाहर...', वोटिंग से पहले प्रशांत किशोर का बड़ा वादा
PK ने कहा, 'गुजरात में 1 लाख करोड़ रुपये की बुलेट ट्रेन बन रही है, जबकि बिहार का युवा छठ के लिए घर आने के लिए ट्रेन में सीट पाने के लिए संघर्ष कर रहा है

Prashant Kishor: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मतदाताओं से बड़ा वादा किया है। उन्होंने शनिवार को सीतामढ़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी बिहार में सत्ता में आती है, तो लोगों को रोजगार के लिए राज्य से बाहर पलायन नहीं करना पड़ेगा। पीके ने दावा किया कि जन सुराज बिहार के भीतर ही सभी के लिए रोजगार के अवसर सुनिश्चित करेगा।

पलायन खत्म करने का लिया संकल्प

प्रशांत किशोर ने भावनात्मक अपील करते हुए छठ जैसे त्योहारों के दौरान होने वाले पलायन के मुद्दे को उठाया, जो बिहार की एक बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा, 'अगर आप जन सुराज को वोट देते हैं, तो छठ के लिए घर आए सभी लोग फिर कभी रोजगार के लिए बिहार से बाहर नहीं जाएंगे। बिहार का युवा बिहार में ही रोजगार चाहता है। बिहार में लोगों की सरकार बनने जा रही है।'

एक दिन पहले ही किशोर ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली NDA सरकार पर हमला करते हुए युवाओं के लिए अवसर पैदा करने में विफल रहने का आरोप लगाया था।उन्होंने गुजरात के विकास मॉडल और बिहार की प्राथमिकताओं की तुलना करते हुए कहा, 'गुजरात में 1 लाख करोड़ रुपये की बुलेट ट्रेन बन रही है, जबकि बिहार का युवा छठ के लिए घर आने के लिए ट्रेन में सीट पाने के लिए संघर्ष कर रहा है।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें