आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड की नजर अपने IPO के जरिए लगभग 70,000 करोड़ रुपये की पोस्ट-मनी वैल्यूएशन पर है। मनीकंट्रोल को सूत्रों से पता चला है कि यह कंपनी जल्द ही अपना रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा करेगी। IPO को 31 अक्टूबर को लॉन्च करने का प्लान है। क्लोजिंग 4 नवंबर को होगी। एंकर निवेशक 30 अक्टूबर को बोली लगा सकेंगे। सूत्रों का यह भी कहना है कि रजिस्ट्रार से मंजूरी के आधार पर ये तारीखें आगे भी बढ़ सकती हैं।
