MTR Foods और Eastern Condiments का मालिकाना हक रखने वाली ओर्कला इंडिया लिमिटेड अपना IPO ला रही है। इसका साइज 1,667.54 करोड़ रुपये है और यह 29 अक्टूबर को खुलेगा। क्लोजिंग 31 अक्टूबर को होगी, जिसके बाद शेयर 6 नवंबर को BSE, NSE पर लिस्ट हो सकते हैं। IPO के लिए प्राइस बैंड 695-730 रुपये प्रति शेयर है।
ओर्कला इंडिया लिमिटेड की विदेशी प्रमोटर, ओर्कला एशिया पैसिफिक पीटीई को वित्त वर्ष 2025 के लिए लगभग 540 करोड़ रुपये का डिविडेंड हासिल हुआ। ओर्कला इंडिया ने वित्त वर्ष 2025 में पहली बार डिविडेंड की घोषणा की थी। कंपनी ने 7 मार्च, 2025 को 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 438 रुपये का डिविडेंड घोषित किया। इसके तहत कुल 600.01 करोड़ रुपये का पेमेंट हुआ।
ओर्कला एशिया पैसिफिक के पास कितनी हिस्सेदारी
ओर्कला इंडिया में ओर्कला एशिया पैसिफिक की 90 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस तरह इसे लगभग 540 करोड़ रुपये डिविडेंड के तौर पर मिले। कंपनी के बाकी 2 प्रमोटरों- नवस मीरान और फिरोज मीरान को 30-30 करोड़ रुपये का डिविडेंड मिला। उनके पास 5-5 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कुल डिविडेंड पेमेंट ओर्कला इंडिया के वित्त वर्ष 2025 में 255.69 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 226.33 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे से कहीं अधिक रहा।
ओर्कला इंडिया, नॉर्वे की इंडस्ट्रियल इनवेस्टमेंट कंपनी Orkla ASA का इंडिया बिजनेस है। ओर्कला एशिया पैसिफिक, Orkla ASA की रीजनल यूनिट है। यह एशिया-प्रशांत क्षेत्र में कारोबार संभालती है। ओर्कला इंडिया मसालों, रेडी-टू-कुक और रेडी-टू-ईट प्रोडक्ट बेचती है। इसके पोर्टफोलियो में लगभग 400 आइटम हैं। इसकी कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अच्छी मौजूदगी है।
जून तिमाही में मुनाफा 10 प्रतिशत बढ़ा
कंपनी के लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स शामिल है। ओर्कला इंडिया का अप्रैल-जून 2025 में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 9.8 प्रतिशत बढ़कर 78.9 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 71.9 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू 6 प्रतिशत बढ़कर 597 करोड़ रुपये हो गया, जो जून 2024 तिमाही में 563.5 करोड़ रुपये था। IPO में केवल 2.28 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा।