Ahaan Panday: यशराज फिल्म्स के नए चेहरे बने आहान पांडे रातोंरात सुपरस्टार बन गए हैं। उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'सैयारा' से बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। इस फिल्म में वो एक रॉकस्टार बनने का सपना देखने वाले कृष कपूर के किरदार में नजर आए हैं। फिल्म को मोहित सूरी ने निर्देशित किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं पहले अहान अजय देवगन के साथ डेब्यू करने वाले थे।
सुपरहिरो फिल्म में उनके साथ अजय देवगन भी नजर आने वाले थे। आहान को पहले एक मेगा बजट सुपरहीरो फिल्म में कास्ट किया जाने वाला था, जिसका निर्माण भी यशराज बैनर के तले होता। इस फिल्म में अजय देवगन विलेन के किरदार में दिखते और 'मिस वर्ल्ड' मानुषी छिल्लर भी इस फिल्म में नजर आने वाली थीं। साल 2020 में एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया था कि ये एक सुपरहीरो सीरीज थी, जिसके हर पार्ट में नया विलेन नजर आने वाला था।
रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म बहुत बड़े स्केल पर बनाने की योजना बनाई गई थी। लेकिन फिर प्लान कैंसिल हो गया। 2021 में अजय देवगन की शूटिंग शेड्यूल में काफी परेशानी आ रही थी, जिसके बाद उन्होंने प्रोजेक्ट को छोड़ दिया था। दरअसल, कोविड के चलते उनकी कई पुरानी फिल्मों की शूटिंग रुक गई थी। इसके बाद यशराज ने ये फिल्म बंद करने का फैसला लिया. वहीं आहान ने अपने करियर की दिशा बदली और 'द रेलवे मेन' वेब सीरीज में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम शुरू किया।
अब 'सैयारा' फिल्म से आहान पांडे ने धमाकेदार डेब्यी किया है। एक्टर रातों-रात स्टार बन गए। उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता की नई दास्तां लिख रही है। फिल्म ने पहले ही दिन 20.50 करोड़ की कमाई कर सभी को हैरान कर दिया। 45 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म वीकेंड पर अपना बजट आराम से निकाल सकती है। इस फिल्म की खास बात ये है कि इसमें नजर आने वाले ज्यादातर एक्टर अपना डेब्यू कर रहे हैं।