शूटिंग के दौरान घायल हुए साजिद खान, फ्रैक्चर के बाद हुई सर्जरी, फराह खान ने बताई हालत

Health update: बॉलीवुड डायरेक्टर और बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट साजिद खान वीकेंड पर मुंबई में एक फिल्म सेट पर हादसे का शिकार हो गए। शूटिंग के दौरान उनके पैर में गंभीर चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जांच में फ्रैक्चर सामने आया और सर्जरी करानी पड़ी। फिलहाल वह रिकवरी कर रहे हैं

अपडेटेड Dec 29, 2025 पर 8:17 AM
Story continues below Advertisement
Health update: साजिद खान लंबे समय बाद बॉलीवुड में वापसी की तैयारी कर रहे थे।

बॉलीवुड डायरेक्टर और बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट साजिद खान के लिए ये वीकेंड मुश्किल भरा रहा। मुंबई में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर हुए हादसे ने सभी को चौंका दिया। अचानक हुए इस एक्सीडेंट में उनके पैर में गंभीर चोट लग गई, जिसके बाद शूटिंग रोककर उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। शुरुआती जांच में फ्रैक्चर सामने आने से हालात और गंभीर हो गए, जिसके चलते डॉक्टरों ने सर्जरी का फैसला लिया। साजिद खान इन दिनों अपने करियर के नए दौर की तैयारी में जुटे हुए थे और लंबे समय बाद फिर से डायरेक्शन की दुनिया में सक्रिय हो रहे थे।

ऐसे वक्त में ये हादसा उनके लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। हालांकि राहत की बात ये है कि सर्जरी सफल रही है और फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में रिकवरी कर रहे हैं। उनके परिवार और फैंस जल्द उनके पूरी तरह ठीक होने की उम्मीद कर रहे हैं।

रविवार को हुई सर्जरी, अब हालत स्थिर


रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को चोट लगने के बाद रविवार को साजिद खान की सर्जरी हुई। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज किया गया और ऑपरेशन सफल रहा। फिलहाल वो रिकवरी कर रहे हैं और डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है।

फराह खान ने दिया हेल्थ अपडेट

साजिद की बहन, फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने उनके स्वास्थ्य को लेकर राहत भरी जानकारी दी है। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में फराह ने बताया कि शूट के दौरान पैर में चोट लगने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने कहा, “सर्जरी हो चुकी है और अब वह बिल्कुल ठीक हैं। धीरे-धीरे रिकवरी हो रही है।”

कमबैक की तैयारी में थे साजिद खान

साजिद खान लंबे समय बाद बॉलीवुड में वापसी की तैयारी कर रहे थे। वह एकता कपूर के प्रोडक्शन से जुड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। पिछले महीने उन्होंने अपना 55वां जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया था और अपने कमबैक को लेकर उत्साहित नजर आए थे।

डायरेक्शन करियर की झलक

साजिद खान ने 2005 में डायरेक्टर के तौर पर ‘डरना जरूरी है’ से डेब्यू किया था। इसके बाद ‘हे बेबी’, ‘हाउसफुल’ और ‘हाउसफुल 2’ जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन किया। हालांकि 2014 में रिलीज हुई ‘हमशक्ल्स’ उनकी आखिरी फिल्म रही।

फराह खान का यूट्यूब अवतार भी चर्चा में

वहीं फराह खान इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। कुकिंग वीडियोज, सेलेब्रिटी गेस्ट्स और उनके कुक दिलीप की मौजूदगी ने चैनल को खास पहचान दिलाई है। फराह अक्सर स्टार्स के घर जाकर या उन्हें अपने घर बुलाकर मजेदार फूड कंटेंट शेयर करती हैं।

फैंस को राहत की खबर

साजिद खान की सर्जरी सफल रहने और हालत में सुधार की खबर से उनके चाहने वालों ने राहत की सांस ली है। अब सबकी नजरें उनकी पूरी रिकवरी और आने वाले प्रोजेक्ट्स पर टिकी हैं।

Kailash Kher: 'कॉन्सर्ट से वॉक ऑफ इसलिए किया...', ग्वालियर कॉन्सर्ट में हुए विवाद पर कैलाश खेर ने तोड़ी चुप्पी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।