Nishaanchi: बॉलीवुड ने हमें कई ऐसी यादगार परफॉर्मेंसेस दी हैं, जिसमें हमने अपने पसंदीदा कलाकारों को डबल रोल में देखा है। स्क्रीन पर इसे देखने का मजा अपने आप में खास होता है, क्योंकि एक अभिनेता द्वारा दो बिल्कुल अलग किरदार निभाए जाते हैं। अब चाहे कॉमेडी हो या ड्रामा, ऐसे किरदारों में जबरदस्त टैलेंट, जरूरी बदलाव और गहरी सच्चाई की जरूरत होती है।
यह भी सच है कि इस तरह की दोहरी भूमिका निभाना सब के बस की बात नहीं है, लेकिन जो इसमें माहिर हैं वह अक्सर दर्शकों को कुछ यादगार देने में कामयाबी हासिल करते हैं। बता दें कि जल्द आने वाली फिल्म निशानची से अपना डेब्यू करने वाले ऐश्वर्य ठाकरे भी डबल रोल करते नजर आने वाले हैं। फिल्म के टीजर से लेकर उसके गानों ने दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ा दिया है। ऐसे में जब तक हम ऐश्वर्य को थिएटर्स में नहीं देखते, चलिए उन एक्टर्स पर नजर डालते हैं जिन्होंने फिल्मों में डबल रोल निभाया है।
महान- अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन स्टारर महान (1983) में उन्होंने एक नहीं बल्कि बहुत कम देखे गए ट्रिपल रोल निभाया था। फिल्म में वह एक पिता और उसके दो जुड़वां बेटों के डबल रोल में नजर आए थे। हर किरदार को एक अलग टच देते हुए उन्होंने जहां एक पिता की गरिमा को बखूबी दिखाया था, वहीं बेटों की भूमिका के साथ भी न्याय करते हुए दो बिल्कुल अलग स्वभाव वाले शख्स के रूप में भी नजर आए थे। इस तरह से फिल्म में ड्रामा, एक्शन और करिश्मे का बेहद खूबसूरत मेल था, जिसने सिल्वर स्क्रीन पर उनकी मौजूदगी को और भी मजबूत बना दिया और कहानी को दिलचस्प बनाए रखा।
सीता और गीता- हेमा मालिनी
हेमा मालिनी ने सीता और गीता (1972) में अपने करियर का यादगार डबल रोल किया था। फिल्म में उनका सीता का किरदार शर्मीला था, जो लोगों के दबाव को सहने वाली बहन थी, जबकि उससे अलग गीता का किरदार मजबूत, निडर और समझदार था। फिल्म में मासूमियत और जोश के बीच उन्होंने बेहतरीन बदलाव दिखाया है, जिससे फिल्म आइकॉनिक बन गई।
जुड़वा- सलमान खान
डेविड धवन की 1997 की कॉमेडी जुड़वा में सलमान खान ने डबल रोल में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी। फिल्म में उन्होंने राजा और प्रेम का किरदार निभाया था। जहां राजा शरारती और मस्ती से भरा था, वहीं प्रेम शांत, सभ्य और जेंटलमैन था। फिल्म में सलमान की कमाल की कॉमिक टाइमिंग, जबरदस्त एनर्जी और अलग-अलग रोमांटिक अंदाज ने दोनों किरदारों को यादगार बना दिया।
डॉन द चेज़ बिगिन्स अगेन- शाहरुख खान
फरहान अख्तर की डॉन (2006) में शाहरुख खान ने अपने डबल रोल से दर्शकों को हैरान कर दिया था। फिल्म में उनका डॉन/मार्क डोनाल्ड का किरदार क्रूर, निर्दयी और खतरनाक अंडरवर्ल्ड किंगपिन का था। जबकि उनके द्वारा निभाया गया विजय पाल का किरदार एक आम इंसान था, जिसे डॉन की नकल करने के लिए लाया गया होता है। अब दो अलग यानी डराने वाले अंदाज और मासूम सादगी के बीच शाहरुख का बेहतरीन स्विच इस परफॉर्मेंस को यादगार बना गया।
निशानची- ऐश्वर्य ठाकरे
ऐश्वर्य ठाकरे, जो अनुराग कश्यप की दमदार क्राइम ड्रामा निशानची से अपना डेब्यू करने जा रहे हैं, वह अपनी पहली ही फिल्म में डबल रोल करते नजर आने वाले हैं। फिल्म में वह जुड़वा भाइयों बबलू और डबलू का किरदार निभा रहे हैं। रिलीज से पहले ही टीजर में उनकी झलक ने दर्शकों को उत्साहित कर दिया है। टीजर और गानों ने इस फिल्म के साथ एक यादगार परफॉर्मेंस देने का वादा किया है। बता दें कि यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।