Amitabh Bachchan: टीवी के मशहूर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को लेकर बड़ी खबर आ रही है। रिपोट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन अब केबीसी को होस्ट नहीं करेंगे। पिछले 20 सालों में अमिताभ ने केबीसी के 16 में से 15 सीजन होस्ट किए हैं। सिर्फ एक बार इस सीजन को शाहरुख खान ने इसे होस्ट किया था। अमिताभ की जगह 'कौन बनेगा करोड़पति' को सलमान खान होस्ट कर सकते हैं। फिलहाल इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन फैंस के बीच इसे लेकर चर्चा जोरों पर है।
सलमान खान कर सकते हैं होस्ट
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, "सलमान खान जल्द ही 'कौन बनेगा करोड़पति' में अमिताभ बच्चन को रिप्लेस कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि सलमान और केबीसी की टीम के बीच इसको लेकर बातचीत चल रही है। अगर सब कुछ सही रहा तो वह सीजन 17 से इस पॉपुलर शो की मेजबानी संभाल सकते हैं।"
एक सीजन को शाहरुख ने किया है होस्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, "एक सूत्र ने कहा कि सलमान खान टीवी पर काफी लोकप्रिय हैं और अगर अमिताभ बच्चन 'केबीसी' से हटते हैं, तो उनकी जगह लेने के लिए सलमान सबसे सही विकल्प हो सकते हैं। खासकर छोटे शहरों में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। पहले शाहरुख खान भी इस शो को होस्ट कर चुके हैं और अगर सब कुछ ठीक रहा, तो सलमान जल्द ही टीवी स्क्रीन पर एक नए होस्ट के रूप में नजर आ सकते हैं।"
इस वजह से बिग बी छोड़ रहे केबीसी?
एक सूत्र ने बताया कि, "अमिताभ बच्चन पर्सनल की वजह से 'कौन बनेगा करोड़पति' से अलग हो सकते हैं। ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि सलमान खान इस शो की होस्ट कर सकते हैं। सूत्र के अनुसार, "सोनी टीवी पर जल्द बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि सलमान खान अब देश के सबसे बड़े क्विज शो को होस्ट करते नजर आ सकते हैं।"
2000 से होस्ट कर रहे हैं अमिताभ
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन साल 2000 से 'कौन बनेगा करोड़पति' के होस्ट रहे हैं, सिर्फ तीसरे सीजन को छोड़कर। इस सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था। अब अगर सलमान खान बिग बी की जगह लेते हैं, तो देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक उन्हें इस लोकप्रिय क्विज शो के नए होस्ट के रूप में कितना पसंद करते हैं और स्वीकार करते हैं या नहीं।