Credit Cards

Bhagyashree: जानें क्यों को-स्टार भाग्यश्री को किस करने से सलमान खान ने किया था इंकार, एक्ट्रेस ने बताई थी वजह

Bhagyashree: सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया और अपनी अलग पहचान बनाई है। अपने मददगार स्वभाव के लिए जाने जाने वाले सलमान हमेशा अपनी साथ काम करने वाली एक्टर्स, खासकर महिला एक्टर्स, का पूरा सम्मान करते हैं।

अपडेटेड Oct 11, 2025 पर 7:10 PM
Story continues below Advertisement
Salman Khan, Maine Pyar Kiya, Salman Khan refused to kiss Bhagyashree, सलमान खान, भाग्यश्री, मैंने प्यार किया

Bhagyashree: सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया और अपनी अलग पहचान बनाई है। अपने विनम्र, दयालु और मददगार स्वभाव के लिए जाने जाने वाले सलमान हमेशा अपनी साथ काम करने वाली एक्टर्स, खासकर महिला एक्टर्स, का पूरा सम्मान करते हैं। इसका बेहतरीन उदाहरण उनकी फिल्म मैंने प्यार किया की को-स्टार भाग्यश्री ने दिया, जिन्होंने बताया कि सलमान खान ने उनके बिना ijjajat के कभी किस करने से मना कर दिया और फ़ोटोग्राफ़र से भी पूछा कि क्या उसने उनकी इज्जत ली है।

2015 में एक इंटरव्यू में, भाग्यश्री ने बताया था कि उस समय सहमति लेने को ज्यादा एहमियत नहीं दिया जाता था। उन्होंने ऐसी ही एक घटना याद की जब एक जाने माने फ़ोटोग्राफ़र ने सलमान खान से कहा था कि वे फोटोशूट के दौरान उन्हें किस करें। उन्होंने कहा, “उस वक्त के एक बहुत बड़े फ़ोटोग्राफ़र थे, मैं उनका नाम नहीं लेना चाहती। वह पब्लिसिटी शूट के लिए आए थे और कुछ ऐसे हॉट, आकर्षक पिक्स लेना चाहते थे। हम किसी होटल में शूट कर रहे थे, मुझे लगता है हॉलीडे इन या सन एंड सैंड (दोनों जुहू, मुंबई में थे)।” उन्होंने आगे कहा, “वो फ़ोटोग्राफ़र सलमान से कह रहे थे कि वह बिना मेरी जानकारी के मुझे किस करें और शूट के दौरान मुझे कैसे पकड़ें, ये सब। दोनों मुझे नहीं देख पा रहे थे और उन्हें पता नहीं था कि मैं सुन रही थी।”

लेकिन सलमान इस बात से सहमत नहीं थे। उनका पहला सवाल था कि क्या भाग्यश्री ने इजाजत दी है। इसके बाद उन्होंने यह इडिया ही रद्द कर दिया क्योंकि वे उनका पर्सनल स्पेस ऐसे नहीं तोड़ना चाहते थे। उन्होंने कहा, “सलमान ने फ़ोटोग्राफ़र से पूछा, ‘क्या तुमने उससे पूछा?’ उसने कहा, ‘नहीं। पूछने की क्या ज़रूरत? तुम कर दो; आखिरकार यह सिर्फ़ एक शॉट है।’ सलमान ने कहा, ‘मैं ऐसा कुछ नहीं करने वाला। तुम उससे पूछो; अगर वह कहे कि ठीक है, तभी मैं करूंगा।’”


यह सलमान खान द्वारा अपने साथ काम करने वालों के प्रति सम्मान दिखाता है। असल में, फिल्म के बाद भी सलमान और भाग्यश्री अच्छे दोस्त बने रहे। सलमान उन कुछ लोगों में से थे जो उनकी शादी में आए। उन्होंने कहा, “हमारी शादी में मेरे तरफ़ से सिर्फ सलमान खान और सूरज जी का परिवार आया। मेरे माता-पिता मुझसे बात नहीं कर रहे थे और नहीं आए। उन्हें लगता था कि मैं बहुत छोटी हूँ (शादी के लिए) और मैं उन्हें दोष नहीं देती।”

इसके अलावा, सलमान खान की फिल्मों की लाइनअप भी जबरदस्त है, जिसमें उनकी आने वाली और काफी चर्चित वॉर ड्रामा फिल्म, बैटल ऑफ़ गालवान शामिल है, जिसने पहले लुक के सामने आने के बाद से ही इंटरनेट पर खूब चर्चा और दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर दी है। दूसरी तरफ कबीर खान के साथ उनकी मुलाकात, खासकर बजरंगी भाईजान 2 के जरिए, उनके पहले के काम की तरह इमोशनल और असरदार कहानी कहने की राह में एक नया मोड़ साबित हो सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।