Salman Khan Photos: बॉलीवुड के दबंग खान किसी न किसी बहाने से चर्चाओं में बने रहते हैं। कभी फिल्में... तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर सलमान से जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। वहीं अगर वह जिम से जुड़ी कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर दें, तो क्या ही कहना। हाल में ही सलमान ने जिम से अपनी कुछ फोटोज को शेयर किया है। इन फोटोज पर कुछ ही समय में लाइक्स की बाढ़ आ गई है।
सलमान खान ने फोटोज की शेयर
सलमान खान (Salman Khan Photos) ने अपने सोशल मीडिया पर तीन फोटोज को शेयर किया है। पहली फोटो में एक्टर की हल्की से झलक दिख रही है। वहीं दूसरी फोटो में सलमान के हाथ और आधा चेहरा दिख रहा है। जबकि तीसरी फोटो में सलमान तिरछी नजर से कैमरे की तरफ देख रहे हैं। फैंस को सलमान खान का ये फिट अंदाज काफी पसंद आ रहा है. एक्टर की फोटो तेजी से वायरल हो रही है।
भाईजान ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज के साथ दिल को छू लेने वाला कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा- 'शीशे में दिखने वाले इस शख्स का ख्याल रखें. अंत में वही काम आएगा...'। सलमान का ये कैप्शन लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। वहीं ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि शेफाली की मौत के बाद भाईजान लोगों को इशारों में अपना ध्यान रखने को कहा है। बता दें शेफाली ने बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं, जहां सलमान के साथ उन्होंने अच्छी बॉन्डिंग शेयर की थी।
लाइक्स और कमेंट की आई बाढ़
चुलबुल पांडे की इस पोस्ट पर लाइक्स की बारिश हो गई है। वहीं लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- स्टे स्ट्रॉंग एंड टेक केयर भाई। एक ने लिखा- लव यू भाईजान। ऐसे ही लाखों लोग फोटोज पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। फोटोज को कुछ ही घंटों में 7 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
सलमान खान (Salman Khan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार एक्टर सिकंदर में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आई थीं। फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में सफल नहीं हो पाई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह सलमान की अब तक की सबसे डिजास्टर फिल्म मानी जा रही है। वहीं एक्टर जल्द ही कई बड़ी फिल्मों से एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर जल्द ही गलवान घाटी से इंस्पायर फिल्म में दिख सकते हैं। इस फिल्म में वो फौजी के किरदार निभाएंगे। फिल्म के नाम का अभी तक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन सलमान अभी से इसकी तैयारियों में जुट गए हैं।