Sandeep Reddy Vanga: दीपिका पादुकोण के साथ जुबानी जंग के बाद रणवीर सिंह के फैन हुए संदीप रेड्डी वांगा, धुरंधर के हुए मुरीद

Sandeep Reddy Vanga: शनिवार को संदीप रेड्डी वांगा ने एक्स पर आदित्य धर की धुरंधर फिल्म और रणवीर सिंह की खूब तारीफ की है। क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं।

अपडेटेड Dec 20, 2025 पर 3:09 PM
Story continues below Advertisement
रणवीर सिंह के फैन हुए संदीप रेड्डी वांगा

Sandeep Reddy Vanga: रणवीर सिंह की तारीफों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, और अब इसमें एक और बड़ा नाम फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा जुड़ गया है। उनकी बातों ने न सिर्फ इंडस्ट्री में बल्कि दर्शकों के बीच भी गहरी छाप छोड़ी है। ऐसे समय में जब धुरंधर अपनी ताक़त, असर के लिए सराही जा रही है। हम सब महसूस कर रहे हैं कि इस फिल्म की असली जान रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस ही है।

वांगा की तारीफ सिर्फ़ औपचारिक नहीं है, बल्कि सीधे रणवीर की उस खास खूबी को छूती है, जिसमें वह अपने किरदार में इस तरह घुल जाते हैं कि अभिनेता दिखाई ही नहीं देता, सिर्फ़ किरदार बचता है। आज के दौर में, जहां ज़्यादातर चीज़ें दिखावे और सतही बदलावों पर टिकी होती हैं, रणवीर की एक्टिंग अलग नज़र आती है। धुरंधर में वह एक्टिंग नहीं करते, बल्कि उस किरदार को जीते हैं।


फिल्ममेकर ने लिखा- “धुरंधर एक ऐसे इंसान की तरह बनाई गई है जो ज़्यादा बोलता नहीं, लेकिन अंदर से बहुत मज़बूत है। धुरंधर नाम फिल्म पर बिल्कुल सही बैठता है, क्योंकि फिल्म पूरे रौब और ताकत के साथ आगे बढ़ती है। प्रसेंस बहुत साफ़ है, कहीं कोई उलझन नहीं। म्यूजिक, अभिनय, कहानी और निर्देशन, सब शानदार हैं। Akshay Khanna सर और Ranveer Official अपने किरदारों में इस तरह ढल गए कि अभिनेता दिखाई ही नहीं देते।

धन्यवाद Aditya Dhar Films, जिन्होंने अनकहे बलिदानों की अहमियत सबको महसूस कराई।”

चाहे फिल्म समीक्षक हों, बड़े निर्देशक हों, साथी कलाकार हों या आम दर्शक धुरंधर में रणवीर सिंह की एक्टिंग की हर जगह तारीफ हो रही है। यह रोल ऊंची आवाज़ या ज़्यादा ड्रामे का नहीं है, बल्कि शांति, गहरी भावना, कम बोलने और अंदर की ताकत का है, और रणवीर इसे बहुत सादगी और मजबूती से निभाते हैं। यही उनकी खासियत है।

रणवीर सिंह बार-बार साबित कर चुके हैं कि अच्छी एक्टिंग सिर्फ़ लुक बदलने से नहीं होती, बल्कि किरदार को पूरी तरह जीने से होती है। धुरंधर में वह पूरी तरह उस किरदार में डूबे हुए दिखते हैं। जैसे-जैसे तारीफें बढ़ रही हैं, यह साफ़ होता जा रहा है कि रणवीर सिर्फ़ अच्छी एक्टिंग नहीं कर रहे, बल्कि एक नया लेवल बना रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं कि आज वह अपनी पीढ़ी के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।