Get App

Sara Ali Khan: मेरी मन्नत हमेशा नसीब हो ऐसी जन्नत, सारा अली खान ने कुछ ऐसे किया नए साल का स्वागत

Sara Ali Khan: सारा अली खान ने हाल में ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया है। एक्ट्रेस के कैप्शन ने लोगों का खासा ध्यान खींचा।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 03, 2026 पर 4:10 PM
Sara Ali Khan: मेरी मन्नत हमेशा नसीब हो ऐसी जन्नत, सारा अली खान ने कुछ ऐसे किया नए साल का स्वागत
मेरी मन्नत हमेशा नसीब हो ऐसी जन्नत...

Sara Ali Khan: सारा अली खान ने अपने भाई इब्राहिम अली खान और करीबी दोस्तों के साथ पटौदी हाउस में नए साल का जश्न मनाया। इसकी कुछ तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं और तेजी से लोगों का दिल जीत रही हैं। वहीं सारा ने बर्फबारी की फोटो को भी शेयर किया है।

इब्राहिम अली खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "साल के आखिरी कुछ दिन घर से दूर घर में बिताए।" भाई-बहन पटौदी हाउस में नए साल का जश्न मना रहे थे। प्रशंसकों ने इस पर प्रतिक्रिया दी। एक ने लिखा, "माशाल्लाह आप दोनों में बहुत प्यार है।" एक अन्य ने लिखा, "प्रकृति की गोद में खूबसूरत जगह, प्यारी जगह iak। आपको, सारा saraalikhan95 और परिवार के सभी सदस्यों को नए साल की शुभकामनाएं।"

वहीं सारा अली खान ने भी तस्वीरों को शेयर किया है। उन्होंने हिल स्टोशन की फोटोज शेयर कर कैप्शन दिया- मेरी मन्नत हमेशा नसीब हो ऐसी जन्नत। एक्ट्रेस का कैप्शन यूजर्स को बहुत पसंद आ रही है। तस्वीरों में सारा अपने भाई और दोस्तों के साथ मस्ती करती दिख रही हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें