Credit Cards

Shabana Azmi: शबाना आज़मी ने बेटी के पिता अरबाज़ खान को दी वॉर्निंग, कहा- उसके इशारों पर नाचने के लिए...

Shabana Azmi: अरबाज और उनकी पत्नी शूरा खान ने बीते 5 अक्टूबर को अपने पहले बच्चे के रूप में नन्ही परी का वेलकम किया है। वहीं अब वेटरन एक्ट्रेस ने अरबाज खान को आने वाले सालों के लिए बड़ी वॉर्निंग दी है।

अपडेटेड Oct 18, 2025 पर 2:27 PM
Story continues below Advertisement
शबाना आज़मी ने बेटी के पिता अरबाज़ खान को दी वॉर्निंग

Shabana Azmi: दिग्गज अभिनेत्री शबाना आज़मी ने नए-नए बेटी के पिता अरबाज़ खान को एक प्यारी सी चेतावनी दी है। अरबाज़ को बेटी सिपारा के स्वागत पर बधाई देते हुए, उन्होंने अभिनेता और फिल्म निर्माता को चेतावनी दी कि "वह आपको अपनी उंगलियों पर नचाएगी।"

शबाना ने केक काटने की सेरमनी के दौरान अरबाज़ के साथ एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में दोनों के साथ जावेद अख्तर भी थे, जिसके कैप्शन में लिखा था, "अरबाज़ खान, सिपारा के आने पर बधाई। चेतावनी- वो आपको अपनी उंगलियों पर नचाएगी। ये एक बेटी का जन्मसिद्ध अधिकार है (डांसिंग गर्ल और दिल वाले इमोजी के साथ मुस्कुराता चेहरा)।"अरबाज़ और उनकी पत्नी शूरा खान ने इस साल 5 अक्टूबर को अपनी पहली संतान, एक बच्ची का स्वागत किया।

8 अक्टूबर को, नए माता-पिता ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी नन्ही सी बच्ची का नाम सिपारा रखने का फैसला किया है। अरबाज़ और शूरा ने एक ज्वाइंट सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए अपनी बच्ची का नाम "अल्हम्दुलिल्लाह" कहते हुए रखा और उसके बाद इमोजी भी शेयर किया था।

अरबाज को आईएएनएस ने अपनी नवजात बेटी और शूरा को मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल से घर ले जाते हुए भी कैद किया, जहां उनके बच्चे का जन्म हुआ था।अरबाज को कार में बैठे हुए अपनी नन्ही सी बच्ची को गोद में लिए देखा गया। जून में, जब यह अटकलें लगने लगीं कि अरबाज और शूरा अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं, तो 'दबंग 3' अभिनेता ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी गर्भावस्था की पुष्टि की थी।

रिपोर्ट्स के अनुसार, अरबाज और शूरा की पहली मुलाकात फिल्म 2024 "पटना शुक्ला" के सेट पर हुई थी। शूरा इस प्रोजेक्ट में मुख्य अभिनेत्री रवीना टंडन के लिए मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम कर रही थीं। एक-दूसरे के प्यार में पड़ने के बाद, दोनों ने दिसंबर 2023 में मुंबई में एक निजी समारोह में शादी कर ली। यह अरबाज की दूसरी शादी है। उन्होंने पहले अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा से शादी की थी, जिनसे उनका एक 22 वर्षीय बेटा अरहान खान है।


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।