Credit Cards

Company Movie: 'कंपनी' के लिए अजय देवगन नहीं थे राम गोपाल वर्मा की पहली पसंद, इस वजह से ये सुपरस्टार हुआ था रिप्लेस

Company Movie: राम गोपाल वर्मा की फिल्म कंपनी हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक हिट फिल्मों में से एक है। फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में नजर आए थे। लेकिन कम लोग ही जानते हैं इस फिल्म के लिए अजय फिल्ममेकर की पहली पसंद नहीं थे।

अपडेटेड Oct 24, 2025 पर 2:16 PM
Story continues below Advertisement
'कंपनी' के लिए अजय देवगन नहीं थे राम गोपाल वर्मा की पहली पसंद

Company Movie: किसी ने सही कहा है कि फिल्म अपना हीरो खुद चुनती हैं। कितनी ही मूवीज में एंड तक शूटिंग शुरू होते-होते कास्ट बदल जाती है। कुछ ऐसा ही राम गोपाल वर्मा की फिल्म कंपनी के साथ हुआ था। इस फिल्म के लिए लीड रोल में पहली पसंद अजय देवगन नहीं थे। फिल्म के पहले शाहरुख खान से बातचीत की गई थी।

कंपनी मूवी में मलिक के किरदार के लिए शाह रुख खान राम गोपाल वर्मा की पहली पसंद थे। इस बात का खुलासा खुद फिल्म के निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने लेटेस्ट इंटरव्यू में किया है। उनका कहना है कि उन्होंने शाह रुख के साथ कहानी का नरेश किया था और वह इसे करने के लिए तैयार हो गए थे।

सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में राम गोपाल वर्मा ने बताया कि उन्होंने कंपनी मूवी के लिए शाह रुख से बात की थी और वह इस फिल्म को करने में दिलचस्पी ले रहे थे। मगर जैसे ही वह उनसे मीटिंग करके निकले, उन्हें एहसास हुआ कि यह किरदार उनके लिए सही नहीं है।

फिल्ममेकर ने कहा कि मेरा मन शाह रुख खान को कास्ट करने का था। मैं उनके पास गया और उन्हें कहानी नरेट की। उन्हें इसमें दिलचस्पी आई। लेकिन मुझे कहीं न कहीं लगा कि शाह रुख की नेचुरल बॉडी लैंग्वेज बहुत ज्यादा जोशीली है, वह एक लाइव वायर की तरह हैं। मलिक के कैरेक्टर का आइडिया एक शांत, आरामपसंद और सोचते समय ठंडे दिमाग वाले आदमी का था। मुझे लगा कि शाह रुख की बॉडी लैन्गवेज इसके अनुसार नहीं है। शाह रुख को शांत दिखाना उनके और फिल्म दोनों के साथ गलत होता।

राम गोपाल वर्मा ने बताया कि वह जैसे ही शाह रुख से मिलकर निकले उन्होंने अजय देवगन से फिल्म को लेकर बात की और उनके साथ ही काम करने को तैयार हो गया। निर्देशक ने कहा कि मुझे लगता है कि एक परफॉर्मिंग एक्टर होता है और एक एक्टर होता है। मैं यह नहीं कह रहा कि एक दूसरे से अलग और शानदार है, बस दोनों के एक्टिंग का एक अलग स्टाइल है।


शाह रुख जैसे एक्टर को उनके हाल पर छोड़ दो । मुझे लगता है कि जो डायरेक्टर उसे किसी अलग तरह के कैरेक्टर में फिट करने की कोशिश करेंगे, वह फिल्म के लिए सही नहीं होगा। लेकिन अजय उस रोल के लिए नैचुरली तो फिट थे, वह बहुत शांत हैं। तभी मैंने अजय को कास्ट करने का मन बनाया। मेरी SRK से सिर्फ एक ही मुलाकात हुई थी और उसी में मुझे एहसास हो गया था कि हमारा साथ फिल्म के लिए सही नहीं होगा।

राम गोपाल वर्मा ने यह भी खुलासा किया कि कंपनी में विवेक ओबेरॉय के रोल के लिए पहले अभिषेक बच्चन को कास्ट किया गया था, लेकिन डेट इश्यू की वजह से उन्होंने यह मूवी नहीं की थी। इस गैंगस्टर ड्रामा में अजय देवगन के अलावा मोहनलाल, अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय, मनीषा कोइराला, अंतरा माली और सीमा बिस्वास जैसे कलाकार मेन किरदार में दिखे थे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।