O Romeo: शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज ने कई सारी फिल्मों में एक साथ काम करके लोगों का दिल जीता है। साल 2009 में आई कमीने (Kaminey), 2014 में आई हैदर (Haider) और 2017 में आई रंगून (Rangoon) इन फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिला हैं। अब अभिनेता-निर्देशक की जोड़ी एक बार फिर से एक और एक्शन म्यूजिकल फिल्म से धमाल मचाने को तैयार हैं।
इस फिल्म का टाइटल है 'ओ' रोमियो' (O' Romeo), जिसमें शाहिद का अनोख रूप देखने को मिलने वाला है को । 14 सितंबर को निर्माताओं ने फिल्म के टाइटल के साथ-साथ इसकी पहली झलक को फैंस के साथ शेयर किया है। इतना ही नहीं, साथ में रिलीज डेट भी शेयर की। ओ' रोमियो पहले 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है।
14 सितंबर को साजिद नाडियाडवाला ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'ओ' रोमियो' से शाहिद कपूर का पहला लुक सामने आया है। यह फिल्म अब 14 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। पोस्टर में शाहिद कपूर ने एक बड़ा सा गोल कैप लगाया हुआ है और इससे उनका पूरा चेहरा छुपा हुआ है।
वहीं उनका लुक पूरा का पूरा हुबहू रोमियो टाइप लग रहा है। नाना पाटेकर और तृप्ति डिमरी अभिनीत "ओ' रोमियो" एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है। इसकी शूटिंग खूबसूरत जगहों पर हुई है। शाहिद ने हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी करने की जानकारी दी। उनके अलावा फिल्म में फरीदा जलाल, रणदीप हुड्डा और दिशा पटानी भी दिखेंगे।
बता दें कि पहले 31 अगस्त को शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ फिल्म के सेट से एक फोटो शेयर की थी। इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में दोनों किसी बात पर चर्चा करते दिख रहे हैं। उन्होंने लिखा, "ये खत्म हुआ। इस खास शख्स विशाल भारद्वाज के साथ मेरा चौथा कोलैबोरेशन शानदार रहा।
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग मूवी का नया नाम 'ओ रोमियो' (O' Romeo) रखा गया है। वहीं शाहिद कपूर की पोस्ट के मुताबिक, मूवी 2026 में वैलेंटाइंस डे पर बड़े पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने जा रही है। शाहिद कपूर ने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "ओ रोमियो...' इस वैलेंटाइंस डे। साजिद नाडियाडवाला, विशाल भारद्वाज की फिल्म।" बता दें कि 'ओ रोमियो' के लिए साजिद नाडियाडवाला ने विशाल भारद्वाज से डील की है। मूवी यूं तो एक्शन थ्रिलर पर बेस्ड थी, लेकिन इसमें रोमांस का तड़का भी लगता दिखेगा।