Lionel Messi: शाहिद कपूर से शिल्पा शेट्टी तक, इन स्टार्स के बच्चों ने मेसी से की मुलाकात

Lionel Messi: शिल्पा शेट्टी, करीना कपूर खान, शाहिद कपूर के बच्चों सहित बॉलीवुड सितारों के लिए लियोनेल मेसी का मुंबई टूर एक खास इवेंट रहा। सोशल मीडिया पर सितारों की जमकर फोटो वायरल हो रही हैं।

अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 2:43 PM
Story continues below Advertisement
Lionel Messi के दीवाने हैं इन बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे

Lionel Messi: अर्जेंटीना के फुटबॉल दिग्गज लियोनेल मेसी का मुंबई दौरा न सिर्फ फैंस के लिए, बल्कि बॉलीवुड हस्तियों और उनके परिवारों के लिए भी एक सपने के सच होने जैसा था। शाहिद कपूर अपने बच्चों मिशा और ज़ैन के साथ वानखेड़े स्टेडियम में नज़र आए, वहीं शिल्पा शेट्टी भी अपने बेटे वियान के साथ फुटबॉल आइकन से मुलाकात के लिए पहुंचीं।

रविवार को शाहिद अपनी बेटी मिशा और बेटे ज़ैन के साथ लियोनेल मेसी से मिलने के लिए वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे। शाहिद तो पीछे खड़े रहे, लेकिन उनके बच्चे फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी के साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। बाद में शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने मेसी के साथ बच्चों की तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर करते हुए लिखा, "अब आप ग्रेट डैड बन गए हैं। बच्चों को इस यादगार पल और खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है।

शिल्पा शेट्टी भी अपने बेटे वियान के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। मेसी से मुलाकात के बाद दोनों मुस्कुराते हुए स्टेडियम से बाहर निकले। इस एक्सपीरिएंस पर रिएक्ट देते हुए शिल्पा ने ईवेंट के बाहर मौजूद मीडिया से कहा, “बहुत अच्छा लगा। इसका तो सपना पूरा हो गया।”


इनके अलावा, करीना कपूर खान और उनके बेटे तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान भी मेसी के साथ पोज देते नजर आए। जहांगीर का वो प्यारा सा पल, जब मेसी के साथ फोटो खिंचवाने के बाद भी वो उनसे दूर नहीं जाना चाहता थे, तो फैंस को खूब हंसी आई। आखिर में करीना को उसे प्यार से खींचकर अलग करना पड़ा ताकि बाकी लोग भी फोटो खिंचवा सकें।

कोलकाता में होपलैस शरुवात के बाद, हैदराबाद में शानदार वेलकम के बाद, मेसी 14 दिसंबर को मुंबई पहुंचे थे। विश्व कप विजेता ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में प्रशंसकों से मुलाकात की। 15 दिसंबर को, फुटबॉलर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस से मिलेंगे, जो उनकी भारत यात्रा का चौथा और अंतिम दिन होगा। राष्ट्रीय राजधानी में अपने दौरे के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।