Shahrukh khan Injured: 'किंग' के सेट पर घायल हुए शाहरुख खान, इलाज के लिए अमेरिका हुए रवाना

Shahrukh khan Injured: शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म किंग की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। लेकिन खबर हैं कि एक्टर को सेट पर चोट लग गई है। एक्टर इलाज के लिए अपनी टीम के साथ अमेरिका निकल गए हैं।

अपडेटेड Jul 19, 2025 पर 12:55 PM
Story continues below Advertisement

Shahrukh khan Injured: बलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म किंग को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर अपनी फिल्मों के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं। वे हर सीन को खुद करने में ज्यादा यकीन रखते हैं। कई बार इस कारण उन्हें काफी चोट भी लग जाती है। एक बार फिरकिंग खान अपकमिंग एक्शन फिल्म 'किंग' में एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान घायल हो गए है। 59 साल के शाहरुख खान मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में कुछ ज़बरदस्त एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे थे। इसी दौरान एक दुर्घटना में उन्हें चोट आई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने जानकारी दी है कि चोट की खबर को सीक्रेट रखने को बोला गया है। लेकिन शाहरुख अपनी टीम के साथ फौरन मेडिकल हेल्प के लिए अमेरिका निकल गए हैं। चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, बल्कि मांसपेशियों खिंच गई है। शाहरुख पिछले कुछ सालों में स्टंट करते हुए अपने शरीर को कई बार परेशानी में डाल चुके हैं।

सूत्र ने यह भी बताया है कि सर्जरी के बाद, शाहरुख को काम से एक महीने का ब्रेक लेने को कहा गया है। रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि किंग का अगला शेड्यूल अब सितंबर या अक्टूबर में शुरू किया जाएगा। क्योंकि शाहरुख को ठीक होने के लिए कुछ समय आराम करने की सलाह दी गई है। चोट से पूरी तरह ठीक होने के बाद, वह सेट पर वापसी करेंगे।


बता दें कि जुलाई से अगस्त तक फिल्म सिटी, गोल्डन टोबैको और वाईआरएफ में किंग के कई हिस्सों की शूटिंग होनी थी, इसके लिए बुकिंग की गई थी। अब अगली इंफॉर्मेशन तक के लिए सारी बुकिंग रद्द कर दी गई हैं। बता दें कि किंग की शूटिंग भारत और यूरोप में होनी है। शूटिंग शेड्यूल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।

ये पहली बार नहीं हैं जब शाहरुख खान अपनी फिल्मों की शूटिंग के दौरान चोटिल हुए हों। फिल्म ‘डर’ की शूटिंग के वक्त एक्टर की तीन पसलियां और बायां टखना तक टूट गया था। साल 1993 में भी एक शूट के दौरान एक्टर के पैर के अंगूठे पर चोट लगी थी, जबकि ‘कोयला’, जवान के सेट पर भी शाहरुख खान घायल हो चुके हैं।

वहीं फिल्म ‘शक्ति’ के आइटम नंबर "इश्क कामिना" के दौरान शाहरुख को पीठ पर काफी चोट आई थी। इसके बाद एक्टर का ऑपरेशन यूके के एक अस्पताल में किया गया था। फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ में एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान शाहरुख के बाएं कंधे की हड्डी को नुकसान पहुंचा था।

Fish Venkat Passed Away: साउथ एक्टर फिश वेंकट ने दुनिया का कहा अलविदा, 53 की उम्र में किडनी फेल होने से हुआ निधन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।