28 नवंबर, 2025 को रिलीज हुई विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की रोमांस ड्रामा ‘गुस्ताख इश्क’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की, लेकिन ये दर्शकों के बीच उतनी धूम मचाने में सफल नहीं रही जितनी उम्मीद थी। फिल्म का क्लैश धनुष और कृति सेनन की इंटेंस लव स्टोरी ‘तेरे इश्क में’ से हुआ, जो पहले दिन से ही दर्शकों का दिल जीत रही थी। इसके मुकाबले ‘गुस्ताख इश्क’ को शुरुआती दिनों में ठंडा रिस्पॉन्स मिला। विभु पुरी के निर्देशन में बनी ये फिल्म 1990 के दशक की पुरानी लव स्टोरी टाइप है, जिसमें पुरानी यादों और ओल्ड स्कूल रोमांस का तड़का है।
हालांकि कहानी और प्रदर्शन के बावजूद फिल्म अपने टारगेट ऑडियंस तक सही तरह से नहीं पहुंच पाई। रिलीज के शुरुआती दिन से ही इसकी कमाई धीमी रही और आगे भी ये तेजी से बढ़ने में सफल नहीं हुई, जिससे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती दिख रही है।
‘गुस्ताख इश्क’ ने पहले दिन 50 लाख रुपये की कमाई से ओपनिंग की। शनिवार को 45 लाख और रविवार को 35 लाख रुपये जुटाए। सोमवार को इसने 80% की गिरावट देखी और केवल 0.07 करोड़ रुपये कमाए। मंगलवार को यानी रिलीज के 5वें दिन, फिल्म ने महज 11 लाख रुपये कमाए। इन आंकड़ों के साथ इंडियन मार्केट में फिल्म का नेट कलेक्शन 1.48 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
5 दिन गुजरने के बाद भी ‘गुस्ताख इश्क’ ने 2 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं किया। बॉक्स ऑफिस पर इसकी परफॉर्मेंस बेहद कमजोर रही और फिल्म साफ तौर पर फ्लॉप साबित हुई।
फिल्म की कहानी एक युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पिता के प्रिंटिंग प्रेस को बचाने की कोशिश करता है, जो बंद होने के कगार पर है। इस कोशिश में वो एक गुमनाम कवि (नसीरुद्दीन शाह) की मदद लेता है। कवि की बेटी का किरदार फ़ातिमा सना शेख निभा रही हैं, जो फिल्म में इमोशनल जुड़ाव जोड़ती हैं।
फिल्म स्टेज 5 प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है और जाने-माने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी निर्माता हैं। इसके साथ ही, विशाल भारद्वाज का संगीत फिल्म को काव्यात्मक टच देता है। बावजूद इसके, ‘गुस्ताख इश्क’ दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई।