Salman Khan: 1999 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की क्लासिक फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का क्रेज आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। सलमान खान, ऐश्वर्या राय और अजय देवगन स्टारर इस फिल्म में लव ट्राएंगल दिखाया गया है। इस फिल्म में सलमान खान और ऐश्वर्या राय की जोड़ी पहली और आखिरी बार नजर आई थी।
मूवी के गाने से लेकर इसकी स्टोरी आज भी दर्शकों के दिल में खास जगह रखती है। फिल्म में तो सलमान खान उर्फ समीर अपनी नंदिनी (ऐश्वर्या राय) को खो कर खून के घूंट पीते नजर आए थे। लेकिन असल जिंदगी में भाईजान उस वक्त सेट पर अपने गुस्से पर जरा भी काबू नहीं रख पाते थे। सलमान खान का सेट पर कैसा रवैया होता था इसका खुलासा उनकी को-स्टार ने किया है।
सीरीज 'बकैती' में नजर आ रही एक्ट्रेस शीबा चड्डा ने हाल ही में एक वेब पोर्टल से खास बातचीत की है। उन्होंने कहा कि 'हम दिल दे चुके सनम' मेरी पहली फिल्म थी। उन्होंने इसका एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि सेट पर किस एक्टर का कैसा बर्ताव होता था। एक्ट्रेस ने सलमान खान से जुड़ा एक राज भी खोल डाला।
शीबा कही हैं कि मुझे याद है एक बार सलमान खान लड़खड़ाए और गिर गए। वह गुस्से में सेट से बाहर चले गए थे। इतना ही नहीं सलमान खान ने गुस्से में दरवाजा ऐसे फेंका कि डोर के पीछे खड़े एक बूढ़े लाइटमैन को थोड़ी सी चोट आ गई थी। वह माहौल मैंने पहली बार देखा था। मैंने कहा, बाप रे स्टार्स के साथ काम करते हुए ऐसा होता है।
शीबा चड्डा ने हम दिल दे चुके सनम के एक सीन के बारे में भी बताया, जहां सलमान खान को फिल्म में उन्हें गले लगाना पड़ता है। एक्ट्रेस ने कहा कि भाईजान ने ऐसा करने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा, "उन्हें मुझे हग करना था, लेकिन उन्होंने कहा कि ये नहीं करूंगा। जब सिचुएशन हाथ से निकलने लगी, तो फिर संजय लीला भंसाली ने आकर काफी समझाया उनको कि ऐसा उन्हें करना ही पड़ेगा क्योंकि ये स्क्रिप्ट की डिमांड है। तब जाकर वह माने।
सलमान खान अपने 90 के दौर में भले ही कितने भी गुस्सैल स्टार रहे हों, लेकिन अब वह उनमें काफी बदलाव देखने को मिलता है। वहीं शीबा चड्डा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही रणबीर कपूर और साईं पल्लवी की फिल्म 'रामायण पार्ट 1' में दिखने वाली हैं, जहां वह 'मंथरा' का किरदार को निभाएंगी।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।