श्वेता तिवारी ने हाल में ही कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पोडकास्ट में एकता कपूर से जुड़े कई खुलासे किए हैं।
जब श्वेता से एकता को लेकर सावल किया गया कि उन्हें निर्माता के साथ काम करने में कैसा लगा, तो उन्होंने कहा कि कि कभी वह एक टाइम पर 22 शोज को संभालती थीं और दिन-रात काम करती थीं।
श्वेता ने बताया कि एक बार तो एकता ने लगातार 72 घंटे काम किया। सोई ही नहीं वह। मुझे उनके काम करने के जुनून से प्रेरणा मिलती है।
एक्ट्रेस ने कहा कि लोग मुझसे पूछते थे कि क्या तुमको थकान नहीं होती? और मैं कहती, "एकता भी तो लगातार काम कर रही है।"
श्वेता ने बताया कि एकता कपूर किसी शो को सिर्फ प्रोड्यूस नहीं करती हैं, बल्कि क्रिएटिविटी में भी इन्वॉल्व रहती थीं।
कसौटी के दौर को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि जब भी मैं एकता को फोन करती थी, वह एक रिंग में ही कॉल उठा लेती थी।
बिना परेशानी के कभी भी वह मुझे पूरा सीन डिटेल में समझाती थी। वह जिस तरीके से कहानी समझाती थी, रोंगटे खड़े हो जाते थे।
बता दें कि एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी की से ही श्वेता तिवारी का करियर शुरू हुआ था, और प्रेरणा बन वह घर-घर फेमस हो गई थीं।