Diljit Dosanjh : पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपनी फिल्म सरदार जी 3 को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी को लेकर देश भर में विरोध देखने को मिल रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लोगों के नेगेटिव कमेंट्स काफी ज्यादा आ रहे हैं। इसी बीच सिंगर मीका सिंह ने इस पूरे विवाद पर अपना बड़ा बयान दिया है। उन्होंने न्यूज18 मनीकंट्रोल से बाद करते हुए फिल्म सरदार जी 3 और दिलजीत को लेकर अपनी बात रखी है।
'दिलजीत को मांफी मांगनी चाहिए..'
न्यूज18 मनीकंट्रोल से बात करते हुए सिंगर मीका सिंह ने कहा कि, 'मुझे लगता है कि यह सब एक पब्लिसिटी स्टंट हो सकता है। यह सही नहीं है, क्योंकि दिलजीत एक बेहतरीन सिंगर हैं और एक समझदार इंसान से उम्मीद की जाती है कि वो हालात को समझे। ऐसे में उन्हें माफी मांगनी चाहिए। मैंने उनका पोस्ट देखा, जिसमें वो कह रहे हैं कि उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं करना और किसी स्टार के साथ काम करने की जरूरत नहीं है। लेकिन अगर किसी को ठेस पहुंची है, तो इतना अड़ियल रवैया क्यों?'
मीका सिंह ने आगे कहा कि, 'हानिया को भी अपने पोस्ट डिलीट कर देने चाहिए। पाकिस्तान के आर्टिस्ट अपने देश के लिए आवाज उठा रहे हैं और हमें भी अपने देश के साथ खड़ा होना चाहिए। हम भारतीय हैं, फिर हम अपने ही देश के मुद्दों पर चुप क्यों हैं? अगर किसी सीन को लेकर विवाद है, तो उसे हटाया जा सकता है। इसमें कितना खर्चा आ जाएगा? इंसान से गलती हो सकती है, लेकिन जरूरी है कि उसे सुधारा जाए। विवादित सीन हटा देने चाहिए। शायद दिलजीत अभी उतने मैच्योर नहीं हैं, वरना वो इतनी बड़ी गलती नहीं करते।'
फिल्म को लेकर है पूरा विवाद
दरअसल, सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के होने से फिल्म से जुड़े कलाकारों और मेकर्स को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि सिंगर गुरु रंधावा ने भी बिना फिल्म का नाम लिए दिलजीत पर निशाना साधा था। सिंगर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि भले ही आप पूरी तरह से विदेशी हो जाएं, लेकिन आपको अपने देश के साथ कभी धोखा नहीं करना चाहिए। भले ही अब आपकी नागरिकता भारतीय न हो, लेकिन आप यहां पैदा हुए हैं, प्लीज इसे याद रखें।