Neha Bhasin: ‘हम अपनी मोह-माया अपने साथ ही खत्म कर देंगे', सिंगर नेहा भसीन का बच्चों को लेकर बड़ा खुलासा

Neha Bhasin: सिंगर नेहा भसीन और म्यूजिक प्रोड्यूसर समीर उद्दीन ने अपनी मैरिड लाइफ का ऐसा राज खोला, जो सोशल नॉर्म्स को चुनौती दे रहा।

अपडेटेड Dec 30, 2025 पर 2:19 PM
Story continues below Advertisement

बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा भसीन अपनी दमदार आवाज और अनोखे अंदाज के लिए जानी जाती हैं। लेकिन इस बार वह अपने गानों से नहीं, बल्कि अपनी निजी सोच से सुर्खियों में हैं। हाल ही में नेहा ने खुलकर बताया कि उन्होंने और उनके पति ने बच्चों को जन्म न देने का फैसला लिया है।

नेहा का साफ बयान

नेहा ने कहा, “हमने तय किया है कि हम बच्चे नहीं करेंगे। हम अपनी मोह-माया अपने साथ ही खत्म कर देंगे।” उनका मानना है कि इंसान को अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीनी चाहिए और समाज के दबाव में कोई बड़ा फैसला नहीं लेना चाहिए।

नेहा ने बेबाकी से कहा, 'कोई स्पेसिफिक रीजन नहीं है। बस हम दोनों को लगता है कि लिगेसी जरूरी नहीं बायोलॉजिकल हो। ये हमारा पर्सनल चॉइस है, और हम इसमें पूरी शांति से खड़े हैं।' समीर संग उनकी केमिस्ट्री कमाल की है। दोनों क्रिएटिव फील्ड्स में डूबे रहते हैं। नेहा बोलीं, 'हम जैसे क्रिएटर्स को शायद शादी ही न करनी चाहिए! हमारा फर्स्ट लव क्रिएशन है, पार्टनर हमेशा सेकंड।' लेकिन फिर हंसते हुए बताया कि शादी में कभी 'मिसअंडरस्टूड' फील नहीं होता।


क्यों लिया यह फैसला?

नेहा ने बताया कि वह और उनके पति अपनी जिंदगी को पूरी तरह जीना चाहते हैं। उनके लिए शादी और रिश्ते का मतलब है साथ में खुश रहना, न कि बच्चों को जन्म देना। उन्होंने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत चुनाव है और इसे समाज की परंपराओं से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

मनोरंजन जगत में नई सोच

बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री में अक्सर सितारे अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते हैं। लेकिन नेहा का यह बयान एक अलग तरह की बहस छेड़ता है क्या हर शादी का मतलब बच्चों का होना है? नेहा ने इस सोच को चुनौती दी और कहा कि हर इंसान को अपनी ज़िंदगी का रास्ता खुद चुनने का अधिकार है। सोसायटी प्रेशर में बच्चे पैदा करना 'मस्ट' मानती है, लेकिन नेहा-समीर साबित कर रहे कि हैप्पीनेस चॉइस में है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।