Smriti Irani: अभिनेत्री-राजनेता स्मृति ईरानी ने रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म 'धुरंधर' को लेकर हो रही आलोचना पर रिएक्ट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म का बचाव करते हुए कहा कि 'धुरंधर' देश के लिए जिए और गंवाए गए जीवन की ईको यानी गूंज है।
Smriti Irani: अभिनेत्री-राजनेता स्मृति ईरानी ने रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म 'धुरंधर' को लेकर हो रही आलोचना पर रिएक्ट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म का बचाव करते हुए कहा कि 'धुरंधर' देश के लिए जिए और गंवाए गए जीवन की ईको यानी गूंज है।
स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'धुरंधर' के निर्माताओं की प्रशंसा करते हुए रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और आर माधवन सहित फिल्म के कलाकारों की जमकर तारीफ की। उनका मानना है कि यह फिल्म उन लोगों को ट्रिब्यूट है जिन्होंने देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी, और साथ ही फिल्म को लेकर हो रही आलोचनाओं का जवाब भी है।
स्मृति ने लिखा, “अगर आपने किसी शहीद सैनिक की पत्नी की आंखों में आंखें डालकर उन्हें श्मशान घाट तक पहुंचाया है, अगर आप जम्मू के जगती कैंप गए हैं, अगर आपने श्रीनगर के शारिका देवी मंदिर के सुनसान परिसर को देखा है, अगर आप संसद पर हुए हमले के दौरान ड्यूटी पर तैनात लोगों से मिले हैं या आपके परिवार के सदस्य 26/11 मुंबई हमले में बच गए हैं, तो 'धुरंधर' में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिससे आपको आक्रोश हो – आखिर यह सिर्फ एक फिल्म है।”
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “कहानीकार के तौर पर आदित्य धर शानदार हैं, और रिसर्च के मामले में तो और भी अधिक। मृत बेटे से पर्दा हटाते समय अक्षय खन्ना के चेहरे पर जो कंपन दिखाई देता है, वही उनके अभिनय को कला का नमूना बनाता है। रणवीर सिंह की आंखें, जो चुप रहते हुए भी बोलती हैं, उन लोगों के लिए अवश्य देखने लायक हैं, जो अपनी विरासत को निरंतर कायम रखना चाहते हैं। रामपाल 72 का इतना भयावह रूप देखना अद्भुत है... और संगीत तो कमाल का है।”
उन्होंने लिखा “जब किसी निर्देशक का जुनून मुकेश (castingchhabra) जैसे कुशल कास्टिंग डायरेक्टर की पैनी नजर से मिलता है, तो आप निश्चिंत हो सकते हैं कि स्क्रीन पर धमाका होगा। धुरंधर सिर्फ एक फिल्म नहीं है - यह जिए और खोए हुए जीवन की गूंज है और अगर सिनेमा आपको उस भार को महसूस करा सकता है, तो शायद आपको आक्रोश से कहीं अधिक इसके प्रति ऋणी होना चाहिए,।
स्मृति ने आर माधवन के अभिनय की भी प्रशंसा करते हुए लिखा, "मेरे जैसे जिन लोगों को अजीत डोवाल जैसे दिग्गज के करीब रहने का सौभाग्य मिला है, उन्हें शायद actormaddy को उनका फिल्मी रूप निभाते हुए देखना थोड़ा अजीब लगे, लेकिन उनसे बेहतर कोई अभिनेता नहीं हो सकता था, जो इतनी शांति से अपने भीतर के तूफान को संभाल सके।"
“उन सभी पुरुषों और महिलाओं को, जिन्होंने हमारी रक्षा करते हुए अपनी जान गंवाई और जो आज भी आम भारतीय के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं-धन्यवाद। हमारा राष्ट्र आपको उच्च सम्मान देता है और आपका सदा ऋणी रहेगा,”।
स्मृति के मैसेज से फिल्म की टीम इमोशनल हो गई और उन्होंने कमेंट सेक्शन में अपना आभार व्यक्त किया। माधवन ने कमेंट सेक्शन में लिखा “भले ही यह घिसा-पिटा लगे... लेकिन आपके मुंह से यह मैसेज मेरे लिए बहुत मायने रखता है... मैं बहुत प्रभावित हुआ हूं और खुद को सशक्त महसूस कर रहा हूं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने भी लिखा, “आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आपसे प्रशंसा सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई। आपके शब्दों के लिए एक बार फिर धन्यवाद। सच कहूं तो, ये सब एक अच्छे निर्देशक, दमदार पटकथा और स्पष्ट सोच की वजह से संभव हुआ—जब ये सब सही होते हैं, तो सब कुछ ठीक हो जाता है। मुझे बेहद खुशी है कि आप सभी को फिल्म पसंद आई और लोग इसके दीवाने हो रहे हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या कहूं… मैं फिल्म पर काम करने वाले हर व्यक्ति के लिए दिल से बहुत खुश हूं। ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है।”
यह जासूसी थ्रिलर पाकिस्तान में सेट है। इसमें रणवीर सिंह एक भारतीय जासूस की भूमिका में हैं, जो ल्यारी स्थित आतंकी नेटवर्क में घुसपैठ करता है। कहानी जासूसी, अपराध और खुफिया अभियानों को दर्शाती है। इसमें अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस थ्रिलर को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। Sacnilk.com के अनुसार, फिल्म ने अब तक 177.74 करोड़ से अधिक की कमाई की है। धुरंधर का निर्देशन आदित्य धर ने किया है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।