Sonu Sood: कोरोना काल में सोनू सूद ने लोगों की मदद कर खूब तारीफें बटोरी थीं। उन्होंने जरूरतमंदों की सहायता की थी, उसको लेकर आज भी उनकी तारीफ की जाती है। आए दिन किसी न किसी वजह से सोनू सूद का नाम खबरों में छाया रहता है। अब हाल ही में उनका एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक सांप को पकड़ते हुए दिख रहे हैं।
उनका एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक सांप को पकड़े हुए दिख रहे हैं। सोनू सूद की इस बहादुरी को देखते हुए यूजर्स उनके वायरल वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं। आप देखिए एक्टर का ये वीडियो और उनका कारनामा। अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी सोनू लाइम लाइट में बने रहते हैं। शनिवार को उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक सांप को पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने सावन के पावन महीने में हर हर महादेव लिखा है। वीडियो में कहा-ये एक रेट स्नैक है। ये बेचारा हमारी सोसाइटी में आ गया है। इस सांप में जहर नहीं होता है, लेकिन इसको सावधानी से पकड़ना जरूरी है। हमें तो थोड़ा आता है, इन्हें पकड़ना इसलिए ऐसे पकड़ लिया है। आप लोग ऐसा न करें।
एक्टर ने फैंस से अपील की है कि आप इसे बगैर सुरक्षात्मक तरीके से पकड़ने की गलती न करें। अब हम इस बेजुबान को इसके इलाके में छोड़कर आएंगे। इस तरह से सोनू सूद ने सांप पकड़ने के इस पूरे वाकये को फैंस के साथ शेयर किया है। बता दें कि सोनू सूद के हाथों में नजर आने वाला ये सांप करीब 4 लंबा है। इतने बड़े सांप को जिस तरह से उन्होंने बिना नुकसान पहुंचाए पकड़ा है, ये देखकर सोशल मीडिया पर तमाम फैंस उनकी प्रशंसा कर रहे हैं।
वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो सोनू सूद के इस वीडियो को लेकर मजे लेते दिख रहे हैं। एक ने उनके इंस्टा वीडियो पर कमेंट कर लिखा है- सर आपने इसको भी उसके घर छोड़ना चाहिए। दूसरे ने लिखा है- आप सर बहुत अच्छे हैं, सभी को उनके घर तक पहुंचा देते हैं।