SS राजामौली की 1300 करोड़ की 'वाराणसी' फिल्म फंसी विवाद में, क्या बदलेगा फिल्म का नाम?

SS राजामौली निर्देशित महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फिल्म 'वाराणसी' अब एक बड़े विवाद के बीच फंसी हुई है।

अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 10:23 PM
Story continues below Advertisement

साउथ इंडस्ट्री के बड़े निर्देशक एसएस राजामौली की आगामी फिल्म 'वाराणसी' एक बड़े विवाद में घिरती नजर आ रही है। यह फिल्म महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ बन रही है, जिसका बजट लगभग 1300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। लेकिन सबसे बड़ी परेशानी इसे लेकर उठी है कि 'वाराणसी' नाम के स्वामित्व को लेकर विवाद पैदा हो गया है।

फिल्म का नाम पहले से ही तेलुगू फिल्म निर्माता सीएच सुब्बा रेड्डी की प्रोडक्शन कंपनी 'रामा ब्रह्म हनुमा क्रिएशंस' के नाम पर पंजीकृत है। इस नाम का रजिस्ट्रेशन 2023 में कराया गया था और हाल ही में इसे जून 2025 से जुलाई 2026 तक बढ़ा भी लिया गया है। हालांकि, राजामौली की टीम ने फिल्म रिलीज़ के लिए नाम की स्पेलिंग में थोड़ा बदलाव किया है। सुब्बा रेड्डी की कंपनी ने नाम को 'Vaaranasi' लिखा है, जबकि राजामौली और उनके प्रोडक्शन हाउस ने इसे 'Varanasi' के तौर पर पेश किया।

इस विवाद ने तेलुगू फिल्म निर्माताओं में हलचल मचा दी है और माना जा रहा है कि अगर दोनों पक्ष वार्ता में सहमति नहीं बनाते तो यह मामला कानूनी लड़ाई में बदल सकता है। इससे फिल्म के प्रचार-प्रसार और रिलीज़ पर भी असर पड़ने की संभावना है क्योंकि कई बड़े इवेंट्स में 'वाराणसी' नाम के साथ फिल्म की घोषणा और प्रमोशन हो चुका है।


एक और बड़ी मुश्किल फिल्म टीम के लिए इस विवाद को लेकर तब आई जब राजामौली ने फिल्म के टीजर लॉन्च इवेंट में भगवान हनुमान पर दिए गए अपने विवादित बयान के कारण धार्मिक संगठनों की निंदा और शिकायत का सामना किया। संगठनों ने उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और धार्मिक नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

अब सवाल यह है कि राजामौली और सुब्बा रेड्डी की टीम इस विवाद को कैसे सुलझाएंगे। क्या वे कानूनी दांवपेंच के बजाय शांति से इस विवाद को सुलझा पाएंगे? या फिर यह नाम विवाद इस बड़ी फिल्म के लिए परेशानी का सबब बनेगा, यह भविष्य में ही स्पष्ट होगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।