Credit Cards

Star Parivaar Awards 2025 Promo: रूपाली गांगुली और कंवर ढिल्लन करेंगे अवॉर्ड शो की होस्टिंग, ग्लैमरस नाइट में नजर आएगी मजेदार केमिस्ट्री!

Star Parivaar Awards 2025 Promo: स्टार परिवार अवॉर्ड 2025 कुछ दिन बाद ही दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए टेलीकास्ट किया जाएगा। वहीं इसे स्टार परिवार के दो बड़े ही खास कैरेक्टर होस्ट करने वाले हैं।

अपडेटेड Oct 05, 2025 पर 4:45 PM
Story continues below Advertisement
रूपाली गांगुली और कंवर ढिल्लन करेंगे अवॉर्ड शो की होस्टिंग

Star Parivaar Awards 2025 Promo: भारत के सबसे बड़े एंटरटेनमेंट चैनलों में से एक स्टार प्लस, देश के कुछ सबसे पॉपुलर शोज़ का घर है। ऐसे में इस साल यह चैनल के लिए एक ऐतिहासिक मौके यानी अपनी अपनी 25वीं सालगिरह का जश्न मना रहा है। हर साल चैनल अपनी इस विरासत को यादगार बनाने के लिए सबसे ज्यादा इंतेज़ार किए जाने वाले स्टार परिवार अवॉर्ड्स का आयोजन करता है, और इस बार 2025 का जश्न इसकी सिल्वर जुबली की वजह से भी खास है, जहां उन शोज़ और कलाकारों को सम्मान दिया जाएगा जिन्होंने स्टार प्लस को हर घर का नाम बनाया है।

12 अक्टूबर को होने वाले अवॉर्ड शो के प्रीमियर से पहले, चैनल ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है जिसमें इसके लीडिंग स्टार्स रूपाली गांगुली, जो ‘अनुपमा’ में अनुपमा का किरदार निभाती हैं, और कनवर ढिल्लों, जो ‘उड़ने की आशा’ में सचिन का रोल कर रहे हैं, नज़र आ रहे हैं। यह दोनों मिलकर शाम को होस्ट करेंगे और अपने मज़ेदार अंदाज़ से माहौल को खास बनाएंगे। फैंस को इंतज़ार है इन प्यारे कलाकारों को स्टेज पर देखने का, जहां अनुपमा के संस्कार और सचिन की मस्तीभरी पर्सनैलिटी मिलकर एक दिलचस्प और एंटरटेनिंग कॉम्बिनेशन पेश करेंगे।

प्रोमो शेयर करते हुए चैनल ने लिखा, “आपके चाहिते सितारों की अटेंडेंस है पक्की! क्या आप तैयार हैं, धमाल और मस्ती भरी शाम के लिए? देखिए स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025 12 अक्टूबर शाम 7:00 बजे सिर्फ़ StarPlus पर।”

View this post on Instagram

A post shared by StarPlus (@starplus)


अवॉर्ड शो में कुछ बेहद शानदार परफॉरमेंस, चैनल के मशहूर शोज़ के किरदारों की मुलाकात, दमदार एंट्रीज़ और सितारों से भरी शानदार सेलिब्रेशन देखने को मिलेगी। फैंस एक जबरदस्त शाम का मज़ा लेने के लिए तैयार हो सकते हैं, जहाँ उनके पसंदीदा सितारे एक साथ नज़र आएंगे और ये जश्न ग्लैमर, एंटरटेनमेंट और यादगार पलों से भरपूर होगा।

स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025 का रेड कार्पेट टीवी के सबसे बड़े सितारों से जगमगा उठा। श्वेता तिवारी, उर्वशी ढोलकिया, रोनित रॉय और करण मेहरा से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी और उनके पति विवेक दहिया तक, शाम पुरानी यादों और ग्लैमर से भरी रही। शिवांगी जोशी, रागिनी खन्ना, अमर उपाध्याय, जय सोनी, जिया मानेक और करण पटेल जैसे फैंस के फेवरेट सितारों ने भी शाम में चार चांद लगा दिए।

इसके साथ ही चैनल के लीडिंग स्टार्स रूपाली गांगुली, कंवर ढिल्लों, समृद्धि शुक्ला, मेघा चक्रवर्ती, कमार राजपाल, नेहा हरसोरा, पुनीत चौकसी, आद्रिजा रॉय और दिव्या पाटिल भी रेड कार्पेट पर नज़र आए। वहीं संदीप्ता सेन, विशाल सिंह, अहम शर्मा, रिया कपूर, अश्लेशा सावंत और सुमीत सचदेव की मौजूदगी ने इस शाम को और भी खास बना दिया। मनोरंजन से भरपूर स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025, देखना न भूलें 12 अक्टूबर शाम 7 बजे!

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।