Get App

Suhana Khan Look: आर्यन खान के डेब्यू की स्क्रीनिंग पर सुहाना और अनन्या ने बिखेरा ग्लैमर, पहनी लाखों की ड्रेस...इस डिजाइनर ने किया था डिजाइन!

The Bads of Bollywood: आर्यन खान के डेब्यू प्रीमियर पर सुहाना ने करीब 3 लाख का येलो गाउन और अनन्या ने लगभग 78 हजार की क्लासी सिल्वर ड्रेस पहनकर फैशन का जलवा बिखेरा। दोनों के ग्लैमरस लुक और आउटफिट्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 3:29 PM
Suhana Khan Look: आर्यन खान के डेब्यू की स्क्रीनिंग पर सुहाना और अनन्या ने बिखेरा ग्लैमर, पहनी लाखों की ड्रेस...इस डिजाइनर ने किया था डिजाइन!

बी-टाउन में उस शाम की खूब चर्चा रही जब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रीमियर हुआ। 17 सितंबर की इस खास रात को मुंबई में बॉलीवुड सितारों का जबरदस्त जमावड़ा हुआ, लेकिन सुर्खियां सबसे ज्यादा दो डिवाज ने बटोरीं और वह हैं सुहाना खान और अनन्या पांडे। दोनों का लुक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहा और फैशन लवर्स के बीच चर्चाओं का विषय बन गया।

सुहाना का येलो गाउन बना चर्चा का कारण

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान जहां हाल ही में फिल्म ‘आर्चीज’ से बॉलीवुड में एक्टिंग डेब्यू कर चुकी हैं, वहीं इस इवेंट में वह अपने भाई को सपोर्ट करने पहुंची थीं। सुहाना ने प्रीमियर में मसटर्ड येलो फ्लोर लेंथ गाउन पहना, जिसमें थाई हाई स्लिट भी था। उनका बोल्ड और ग्लैमरस अवतार हर किसी का ध्यान खींचता रहा। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, सुहाना के इस गाउन की कीमत करीब 2.95 लाख रुपए है। उनका लुक तेजी से वायरल हो गया और फैंस जमकर तारीफ करने लगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें