Get App

Everest Industries ने ₹2.50 का डिविडेंड और चेयरमैन के कमीशन को मंजूरी दी

AGM में कुल 68 सदस्य शामिल हुए और मीटिंग शाम 4.42 बजे (IST) पर खत्म हुई (जिसमें ई-वोटिंग के लिए 15 मिनट शामिल थे)।

alpha deskअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 8:59 PM
Everest Industries ने ₹2.50 का डिविडेंड और चेयरमैन के कमीशन को मंजूरी दी

Everest Industries के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 92वीं सालाना आम बैठक (AGM) 18 सितंबर, 2025 को हुई, जिसमें डिविडेंड के भुगतान और लीडरशिप कंपनसेशन से जुड़े अहम फैसले मंजूर किए गए।

 

बोर्ड ने 31 मार्च, 2025 को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए ₹10 प्रति शेयर के फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर पर ₹2.50 का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें