रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश स्टारर फिल्म रामायणम के पहला पार्ट की टीजर हाल में ही लॉन्च किया गया था। फिल्म लगातार सुर्खियों में है। हालांकि यह फिल्म अगले साल दीवाली पर रिलीज होगी, लेकिन रामायणम को लेकर लगातार दर्शकों का उत्साह बड़ता जा रहा है। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सनी देओल हनुमान जी की भूमिका में दिखने वाले हैं।
अब उनके किरदार को लेकर चौंकाने वाली बात सामने आई है। खबर है कि रामायणम पार्ट 1 में सनी देओल का किरदार काफी कम समय के लिए नजर आने वाला हैं। इसका खुलासा कर दिया गया है। इस फिल्म में सनी देओल के फैंस उनके रोल को लेकर थोड़े दुखी हो सकते हैं। क्योंकि वह फिल्म के में बहुत ज्यादा देर तक के लिए नहीं नजर आएंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रामायणम पार्ट 1 में सनी देओल हनुमान जी के किरदार में सिर्फ 15 मिनट तक के लिए ही दिखने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म का पहला पार्ट हनुमान जी की धमाकेदार एंट्री के साथ ही एंड होगा, जहां वे भगवान राम और लक्ष्मण की माता सीता को रावण के चंगुल से छुड़ाने में मदद करने के लिए आते दिखेंगे। हनुमान का किरदार पहले भाग में ज्यादा नहीं होगा, लेकिन दूसरे भाग में उनकी भूमिका अहम और ज्यादा रहने वाली है।
बता दें कि फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में दिखने वाले हैं। वहीं साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी माता सीता, यश रावण की भूमिका में और रवि दुबे लक्ष्मण के किरदार में दिखेंगे। यह फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी, जिसमें पहला पार्ट दीवाली 2026 में रिलीज किया जाएगा। रामायणम के दूसरे पार्ट को दीवाली 2027 में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की पहली झलक 3 जुलाई 2025 को रिलीज को दिखाई गई थी, जिसने फैंस में उत्साह बढ़ा दिया था। इसकी शानदार वीएफएक्स और हंस जिमर व ए.आर. रहमान का संगीत लोगों को पसंद आया है।
सनी देओल पहले ही सोशल मीडिया पर इस फिल्म का हिस्सा बनने की खुशी जाहिर कर चुके हैं। एक्टर ने कहा था कि यह कहानी पीढ़ियों से लोगों को प्रेरित कर रही है। फिल्म को नमित मल्होत्रा प्रोड्यूस कर रहे हैं, और इसमें डीएनईजी जैसी ऑस्कर विजेता वीएफएक्स कंपनी भी जुड़ी है। पहले भाग की शूटिंग मुंबई में लगभग पूरी हो गई है। वहीं दूसरा भाग अगस्त 2025 से शूट किया जाएगा। यह फिल्म भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा दृश्य अनुभव होने वाली है, जो राम और रावण की अमर कहानी को फिर से बड़े पर्दे पर जीवंत करेगी।