MCU की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्मों में से एक है एवेंजर्स डूम्सडे (Avengers Doomsday)। फिल्म की रिलीज में काफी वक्त है, लेकिन इसे लेकर मार्केट में काफी बज बना हुआ है। हाल ही में, फिल्म की स्टोरी और सेट से पहली फोटो लीक हुई है। फोटो को देखने के बाद से फैंस और ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।
दुनियाभर में मार्वल की सुपरहीरो बेस्ड मूवीज का अपना अलग ही जलवा है। एवेंजर्स की फैन-फॉलोइंग सिर्फ विदेशों में ही नहीं, बल्कि भारत में भी काफी तादात में है। इस फिल्म की सफलता ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। इसी वजह से फ्रेंचाइजी की अब तक चार मूवीज रिलीज की जा चुकी हैं। अब बारी है पांचवें पार्ट की, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यूं तो मेकर्स ने एवेंजर्स डूम्सडे का ऐलान पहले ही कर दिया था, लेकिन इसमें कई सीक्रेट्स छुपे थे, जो अब सामने आ गए हैं।
मगर मेकर्स की सारी योजना अब धरी की धरी ही रह गई है। सोशल मीडिया पर न केवल एवेंजर्स डूम्सडे के सेट से तस्वीर वायरल हो रही है, बल्कि कहानी का प्लॉट भी लीक हो गया है। सोशल मीडिया पर मार्वल के सेट से एवेंजर्स डूम्सडे की पहली फोटो देख फैंस तो बेहद खुश हैं, लेकिन मेकर्स निराश हो गए हैं। फोटो में एबन मॉस-बचराच (फैंटास्टिक फोर के द थिंग), वायट रसेल (थंडरबोल्ट्स के यूएस एजेंट) और डैनी रामिरेज एक स्पेसशिप के कॉकपिट जैसी दिखने वाली जगह दिखाई दे रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शूरी ही वह है, जो इनक्रशन्स की खोज करती है। रियलटी के ताने-बाने में विसंगतियों का पता लगाने के लिए और मल्टीवर्स की जांच करने वक्त उसे यह एहसास होता है कि अलग-अलग ब्रह्मांड एक-दूसरे से टकराने वाले हैं। इसके बाद वह एक होलोग्राम का यूज करके सैम, वोंग, ब्रूस बैनर और कैरल डेनवर्स को अपनी खोज के बारे में बताती है। उन्हें आने वाले खतरे के बारे में सतर्क भी करती है।
इस बीच फैंटास्टिक फोर के पृथ्वी-616 पर आने वाली घटनाएं घट रही हैं। थंडरबोल्ट्स/न्यू एवेंजर्स सबसे पहले उनका सामना करने वाले हैं। वहीं रीड रिचर्ड्स ने बताया कि डॉक्टर डूम (रॉबर्ट डाउने जूनियर) ने उनके बेटे फ्रैंकलिन का किडनैप कर लिया है और गैलेक्टस की भी बात करते नजर आते हैं।
गैलेक्टस पहले अपनी अपार शक्तियों के कारण फ्रैंकलिन को पकड़ने की कोशिश कर चुका है। वहीं डूम के साथ इस स्थिति को कैसे संभाला जाए यह बात किसी को भी समझ नहीं आ रही है। इसलिए वह सैम से सलाह लेता है। अब देखना होगा कि सभी सुपरहीरो मिलकर एक बार फिर से धरती को कैसे बचा पाते हैं।