दिलजीत दोसांझ इन दिनों भारत में हर किसी के निशाने पर हैं। उनकी हालिया रिलीज फिल्म सरदार जी 3 ने उनके लिए बढ़ी मुसीबत खड़ी कर दी है। फिल्म में वह पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग नजर आए हैं, जो लोगों को बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है। पहलगाम अटैक के बाद हानिया संग दिलजीत की फिल्म को खूब आलोचना का सामना करना पड़ा है। हालांकि सरदार जी 3 को भारत में रिलीज़ नहीं किया गया है। अब एक्टर पर कंगना रनौत भी बरसती नजर आईं।
पहलगाम आतंकी हमले ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया था। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच बेहद तनावपूर्ण संबंध चल रहे हैं। इसी बीच दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 में हानिया का होना एक्टर के लिए ग्रहण समान हो गया। आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया संग काम करने की वजह से लोगों ने एक्टर को खूब खरी खोटी सुनाई है। वहीं मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने इस विवाद पर अपनी राय रखी और कहा कि हमारे पब्लिक फिगर्स में एकजुट राष्ट्रीय भावना नहीं है।
कंगना रनौत ने कहा कि मैंने इन लोगों के बारे में काफी पहले से ही बहुत कुछ कह चुकी हैं। मैंने कहा था कि हम सभी को राष्ट्र निर्माण की भावना रखनी चाहिए। हर कोई इसमें हिस्सेदार है। एक्ट्रेस ने कहा कि आखिरकार कलाकार और एथलीट जैसी सार्वजनिक हस्तियाँ सैनिकों और राजनेताओं जैसी राष्ट्रवादी ज़िम्मेदारी क्यों नहीं लेते और निभाते हैं। हमारे अंदर ऐसी भावना नहीं है? दिलजीत अपने अलग रास्ते पर क्यों चल रहे हैं? किसी और क्रिकेटर का अपना रास्ता क्यों है? एक सैनिक का ही राष्ट्रवाद का अपना रास्ता होना चाहिए। कुछ लोगों का अपना एक अलग ही एजेंडा होता है।
कंगना ने अपनी बात को आगे बढ़ते हुए कहा कि मैं ये नहीं कह रही कि ये प्राकृतिक नहीं है, लेकिन हमें सबको एक साथ अलाइंग करने की कोशिश तो करनी ही चाहिए। हमें एक साथ लोगों को लाने की कोशिश करनी चाहिए। ये तभी होगा जब हम ये विचार लीडर तक पहुंचाएंगे, ये आपका काम है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत इन दिनों पॉलिटिशियन बन कर लोगों के बीच काम कर रही हैं। पिछली बार वह अपनी निर्देशित फिल्म इमरजेंसी में नज़र आई थीं, जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल को शानदार तरीके से निभाया था। यह फिल्म भारत में लगाई गई इमरजेंसी पर बेस्ड थी। अब कंगना रनौत ए.एल. विजय द्वारा निर्देशित एक तमिल साइकोलॉजिकल थ्रिलर में आर. माधवन के साथ दिखने वाली हैं। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में भारत भाग्य विधाता का नाम भी है।