Tejasswi Prakash: एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है, जिसे देखकर एक बार फिर फैंस उनकी और करण कुंद्रा की शादी की उम्मीद लगा बैठे हैं। फैंस को लग रहा है कपल जल्द ही बड़ी गुड़ न्यूज देने वाले हैं। ये तो सभी जानते हैं कि करण काफी साल से एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को डेट कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर तेजस्वी प्रकाश आए दिन फोटोज को शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर अपनी एक खास फोटो शेयर की है। इस फोटो में उनके हाथ में शादी वाला चूड़ा नजर आ रह है। इसे देखकर यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस जल्द ही करण कुंद्रा से शादी करने वाली हैं और इन दिनों शॉपिंग कर रही हैं।
हालांकि एक्ट्रेस ने फोटो पर कोई कैप्शन नहीं लिखा है। लेकिन इसे देखकर ये भी लग रहा है कि ये किसी शूटिंग साइट पर हैं। अब ये शूट है या फिर वो सच में दुल्हन बनने जा रही हैं इस बात का खुलासा तो कपल ही कर सकते हैं। करण और तेजस्वी कई सालों से रिलेशनशिप में हैं। ऐसे में अब फैंस उन्हें शादी करते देखने को बेताब है।
बता दें कि तेजस्वी प्रकाश सेलिब्रिटीज मास्टर शेफ्स में काम कर रही थीं, तब उनकी मम्मी ने हिंट देते हुए कहा था कि इस साल उनकी शादी कर दी जाएगी। हालांकि एक्ट्रेस ने इसे सिर्फ मजाक कहकर टाल दिया था। बात करें दोनों की लव स्टोरी बिग बॉस के घर में शुरू हुई थी। फैंस को दोनों साथ में काफी पसंद आते हैं।